Thursday, July 27th, 2017
Flash

जियो को वोडाफोन की एक कदम आगे बढ़कर टक्कर, ये है प्लान




Business




 

टेलिकॉम कंपनीयां रिलायंस जियो की वजह से पीछे होती जा रही हैं और आये दिन जिओ से टक्कर लेने और आगे बढ़ने के लिए कुछ नया सोचने के लिए मजबूर भी हैं. इसी के तहत जिओ के नए प्लान को करारा जवाब देने के लिए दूरसंचार कंपनियां एक के बाद एक नए पेशकश भी कर रही हैं। एयरटेल, आइडिया और एयरसेल के बाद अब देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने भी एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 244 रुपये है जिसकी वैधता 70 दिनों की है। इस प्लान केमें यूजर्स को 244 रुपये में 1 जीबी 3जी/4जी डाटा रोज मिलेगा साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाएगी। लेकिन यह प्लान सिर्फ वोडाफोन से जुड़ने वाले नए यूजर्स के लिए ही है और इस प्लान का लाभ केवल पहले और दूसरे रिचार्ज पर ही उठाया जा सकता है। वहीं, अगर यूजर इसी प्लान को दोबारा रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें सभी फायदे पहले जैसे ही मिलेंगे। केवल इस प्लान की वैधता 35 दिनों की हो जाएगी।

इस244 रुपए के प्लान के अलावा कंपनी एक और 346 रुपये का प्लान लाई हैजिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा दिया जाएगा साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। कॉलिंग के लिए इसमें प्रतिदिन 300 मिनट और हफ्ते में 1200 मिनट दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की होगी। आपको बता दें कि अगर कोई यूजर इन प्लान्स को My Vodafone app से रिचार्ज कराता है तो इसे 5 फीसद का कैशबैक भी दिया जाएगा। यह कैशबैक टॉकटाइम के तौर पर मिलेगा।






Follow Us

Youthens Poll

क्या वोट के लिए युवाओ को मुफ्त की रेवड़िया बांटना उनके आत्मसम्मान को चोट पहुचाना है उचित्त है

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Related Article

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories