Tuesday, August 22nd, 2017
Flash

1 एक साल तक अकेले रहा और कील से तैयार की अपने आइकॉन की तस्वीर




Art & Culture

एक कलाकार के लिए उसका काम ही पूजा होता है। उसमें वो इतना मशगूल हो जाता है कि दुनिया को ही भूल जाता है। आज हम आपको एक ऐसे आर्टिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी कला के लिए खुद को एक साल तक अकेेले रहा। ब्रेडफोर्ड के पास एक छोटा सा शहर है , जिसे छोटा जर्मनी कहते हैं। यहां एक कलाकर रहता है जिसने अपने आईकॉन डेविड हॉकिन को श्रद्धांजलि देने के लिए कीलों से उनकी तस्वीर बनाई , जिसके लिए उन्होंने खुद को अकेला रहा।


इस तस्वीर को बनाने के लिए उन्होंने इसमें कुल 250 किलो तक की स्टील की कीलों का इस्तेमाल किया। जिसे उन्होंने बड़ी एहतियात से प्राइमरी रंगों में रंगा।  दो हफ्तों की मेहनत से इसकी शुरुआती ड्राइिंग की गई। उसके बाद इसमें कीलों को लगाने का काम किया गया। जब एक बार कीलों को पैनल पर लगा दिया गया तो उसके बाद इन्हें रंगा गया।

डेविड होकनी की इस तस्वीर में 12 अलग पैनलों को इस्तेमाल किया गया है। जिसमें उनका आज का ड्रैसिंग स्टाइल, उनका फेस और कपड़ों पर काफी ध्यान दिया गया है। एक पैनल को खत्म करने में 3 से 7 हफ्ते का समय लगा था।

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories