Thursday, August 31st, 2017
Flash

जैक हुआंग बने अलीबाबा बिजनेस ग्रुप के अध्यक्ष




Auto & Technology

Jack-Huang-President-of-Overseas-BusinessAlibaba-Mobile-Business-Group

अलीबाबा डिजिटल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप ने अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप के अध्यक्ष जैक हुआंग का प्रमोशन कर अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप का अध्यक्ष बना दिया है। बता दें कि उनके नेतृत्व में कपंनी ने वैश्विक मोबाइल इंटरनेट को गूगल यूसीवेब और फेसबुक के युग में लाने की दिशा में काम किया है। अलीबाबा ग्रुप के पार्टनर और एंटरटेनमेंट ग्रुप के चेयरमेन व सीईओ योंगफू यू ने कहा है कि अलीबाबा ग्रुप के वैश्विक कारोबारों में सबसे शुरूआती और सबसे सफल ईकाई के तौर पर यूसी वेब कंपनी के वैश्विक कारोबार में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। नेतृत्व टीम में हाल ही में पुर्नगठन इस समूह के लिए भारत, इंडोनेशिया और रूस जैसे रणनीतिक बाजारों की मौजूदा चुनौतियों से निपटने व अवसरों का फायदा उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

आपको बता दें कि जैक हुआंग यूसीवेब के अंतर्राष्ट्रीय कारोबार विभाग के प्रमुख के तौर पर यूसीवेब के प्रमुख उत्पाद यूजी ब्राउजर का नेतृत्व कर चुके हैं और उनके नेतृत्व में यह विश्व के टॉप तीन मोबाइल ब्राउजरों में से एक बन गया  जिसके दुनियाभर में 42 करोड़ से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं।

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories