Saturday, August 12th, 2017
Flash

कभी लोगों से भी मिलने से डरती थी ये लड़की आज बन गई जापान की सेलिब्रिटी




Photo & Video

Sponsored

हमे बचपन से ही एक डर शब्द से मिलवाया जाता है जो कभी-कभी बड़े होने पर भी हमारा पीछा नही छोड़ता है| मिलिए ऐसी ही एक लड़की से जो कि बचपन से ही शर्मिली, डरी – डरी सी रहती थी| उसका पूरा बचपन चिंता और तनाव जैसी बीमारियों से भरा था | न किसी से बात करना, केवल अपने आप में ही रहना उसके जीवन का अहम् पहलू बन गया था |

यह और कोई नही cosplay मॉडल और youtube पर अपनी पहचान बनाने वाली “सोफी” है |जो कि जापान में रहती है | लेकिन आज सोफी किसी जिंदा डॉल से कम नही दिखती है| आज सोफी जापान में रह रही है लेकिन पूरी दुनिया में छाई हुई है क्योकि आज सोफी किसी सेलेब्रिटी से कम नही है | आज सोफी के Instagram पर 126,000 followers है और youtube पर 139,000 subscriber है |

सोफी बताती है कि वह पहले कितनी शर्मिली थी | और साथ ही वह हमेशा चिंता और तनाव में रहती थी | लेकिन जब वह अपने जीवन में पहली बार cosplay कन्वेंशन में गई, तब से पता नही क्यों लेकिन मेरा डर कम हो रहा था और मैं जीवन में कुछ करना चाह रही थी | उस कन्वेंशन के बाद से मेने अपने डर पर काबू करना सीख लिया था | वे बताती है कि जब वह पहली बार cosplay कन्वेंशन में जा रही थी, तब मुझे अपने कपडे और अपने पहनावे पर काफी शर्म आ रही थी और साथ ही डर भी लग रहा था | लेकिन कन्वेंशन के बाद मेरा डर, जलन कि भावना में बदल गया और मुझे वह कि सभी मॉडलो से जलन होने लगी थी कि वे इतनी सुन्दर कैसे हो सकती है ?

उसके सोफी ने फैसला लिया कि वह हर साल इस कन्वेंशन में आएगी और वों उस पहनावे में जिसमे cosplay कि मॉडल्स आती है क्योंकि सोफी cosplay मॉडल्स के किरदार बहुत ही पसंद आते थे | एक बार तो सोफी हैरी पॉटर के किरदार में गई थी | इस तरह सोफी ने अपने डर को पूरी तरह ख़त्म किया और सभी के लिए एक प्रेरणा बनी कि अगर कोई व्यक्ति चाहे तो अपने जीवन में जो चाहता है वों बन सकता है | जैसे आज सोफी किसी सेलेब्रिटी से कम नही है |

यहां देखें सोफी के खूबसूरत फोटोज़-

<
>

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Related Article

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories