Thursday, September 21st, 2017 04:35:11
Flash

सस्पेंड होने पर बोली मुस्लिम नेता, ‘बीजेपी ने मुझे वॉट्सऐप पर तीन तलाक दे दिया’!




सस्पेंड होने पर बोली मुस्लिम नेता, ‘बीजेपी ने मुझे वॉट्सऐप पर तीन तलाक दे दिया’!Politics

Sponsored




इन दिनों रोहिंग्या शरणार्थी का मुद्दा चर्चा का विषय हैं। इनके समर्थन में जो बोला, जाहिर है वो भी सुर्खियों का हिस्सा बन जाएगा। इसी तरह इन मुसलमानों के समर्थन में बोलना भाजपा की मुस्लिम नेता  बेनजीर अरफान को महंगा पड़ गया। सपोर्ट करने के लिए पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

कुछ दिनों पहले बेनेजीर अरफान ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर लोगों से म्यांमार सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल में शामिल होने की मांग की थी। तीन तलाक के दौरान अरफान बीजेपी का प्रमुख चेहरा थी। वह स्वयं तीन तलाक मामले में पीड़ित हैं। गुरुवार को राज्य के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने अरफान को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और एक लेटर भेजा, जिसमें पूछा गया था कि पार्टी आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों न करे।

अरफान ने बताया है कि मैं खुद इस तरह की घटनाओं का विरोध करती हूं, इसलिए मैंने ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की। मैं मुस्लिम हूं शायद इसलिए मुझे पार्टी से तलाक दे दिया गया। उन्होंने मुझसे एक बार भी सफाई नहीं मांगी और मेरे खिलाफ कार्रवाई कर दी। हालांकि बेनेजीर ने इसके बसाद एक माफी पत्र लिखा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
अब पीएम से ही है न्याय की उम्मीद-
बेनेजीर ने कहा है कि – मैं भी तीन तलाक का शिकार हो चुकी हूं। ऐसे में पार्टी ने मुझे व्हाट्सएप मैसेज कर निलंबित कर दिया, ये भी तीन तलाक जैसा ही है। पीएम मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे मुद्दों पर जोर दे रहे हैं, ऐसे में मुझे उम्मीद है कि वे मेरे पक्ष में जरूर बोलेंगे और मुझे न्याय मिलेगा।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories