Thursday, September 21st, 2017 03:14:33
Flash

मिर्ची खाकर था बुरा हाल, फिर भी खाने की मची होड़…




मिर्ची खाकर था बुरा हाल, फिर भी खाने की मची होड़…Social

Sponsored




ये दुनिया है और यहां अलग-अलग तरह की अजीब-गरीब प्रतियोगिताएं होती रहती हैं। पर क्या अपने कभी सोचा है कि किसी प्रतियोगिता में आप रोने के लिए हिस्सा लेंगे। जी हां, चीन के एक शहर में ऐसी ही एक  प्रतियोगिता आयोजित होती है। जिसमें प्रतियोगी रोने के लिए हिस्सा लेते हैं।

दरअसल, इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले लोगों को बिना रूके लाल मिर्चीयां खानी होती है। जिसके चलते के आखों से आंसू निकलते रहते है और इतना ही नहीं बल्कि यह आंसू जीत के बाद तक निकलते रहते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, चीन के  हुनान प्रांत के निंगजियांग में कुछ दिन पहले ‘चिली इटिंग कॉन्टेस्ट’ का आयोजन किया गया था। spicy फूड के लिए मशहूर का हुनान प्रांत में इस कॉन्टेस्ट को पर्यटकों को आर्कषित करने के लिए आयोजित किया जाता है।

आपके बता दें कि इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों को 1 मिनट में ज्यादा से ज्यादा मिर्च खानी होती है। जो सबसे ज्यादा मिर्च खाता है। वहीं इस प्रतियोगिता का विजेता कहलाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रतियोगिता को सु नाम के व्यक्ति ने जीता है। उन्होंने 1 मिनट में 15 मिर्च खाकर इस प्रतियोगिता के खिताब को अपने नाम किया।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories