Monday, September 4th, 2017 15:29:28
Flash

आज भी लोगों की पसंद है चिडिय़ाघर घूमना




Travel

page1-111

समय कितना भी क्यों न बदल गया हो, लेकिन भारतवासी आज भी घूमने के मामले में काफी देसी हैं। जी हां, जमाना आज कितनी ही टेकनेलॉजी से लैस हो गया हो, लेकिन आज भी छुट्टी के दिन घूमने-फिरने की बात हो तो लोगों की पसंद चिडिय़ाघर है।  इसका अनुमान लगाया जा सकता है लखनऊ के चिडिय़ाघर को देखकर जहां ईद के दिन करीब 26 हजार लोग चिडिय़ाघर पह़ुंचे। बता दें कि  इससे पहले कभी छुट्टी के दिन इस तरह की भीड़ देखने को नहीं मिली।

DSCN1863

चिडिय़ाघर के निदेशक अनुपम गुप्ता ने बताया कि यहां लोगों के बीच हुक्कू बंदर, बब्बर शेर, व्हाइट टाइगर, जेब्रा, जिराफ, नीले-पीले मकाऊ आकर्षण का केंद्र रहे। लोगों के हुजुम का आलम ये था कि हमें लोगों की सुरक्षा के लिए अधिक संख्या में चौकीदारों और सुरक्षाकर्मी को तैनात करना पड़ा।

2cab7a09088b95fe713e3948a59776ef_1403102364_m

यहां लोगों ने बालरेल का भी लुत्फ उठाया। अनुपम गुप्ता ने बताया कि ये देखकर वाकई बहुत हैरत हुई कि आज भी लोग चिडिय़ाघर को काफी पसंद करते हैं। ये भी समझ आया कि बड़ों का दिल आज भी बच्चों जैसा ही है इसलिए यहां बाल रेल में बच्चों के साथ बड़े भी रेल की सैर करने के लिए उत्सुक नजर आए।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories