Saturday, August 26th, 2017
Flash

Youtube को टक्कर देने के लिए fb का नया जुगाड़




Auto & Technology

Sponsored




जिस इंसान के पास मोबाइल है उसके पास फेसबुक और वाट्सऐप तो जरूर होता है। वॉट्सऐप देश में कई यूजर्स इस्तेमाल करते हैं लेकिन फेसबुक थोड़ा कम लोग यूज करते हैं लेकिन फेसबुक पर लोग एक से ज़्यादा आईडी बनाए हुए हैं जिसके कारण इंडिया के यूजर्स देशभर में ज़्यादा यूजर्स के रूप में गिने जाते हैं।

फेसबुक के बाद लोग अगर किसी ऐप को चलाते हैं तो वो हैं यूट्यूब। यूट्यूब पर आपको ढेर सारी वीडियो देखने को मिलती है। नई से लेकर पुरानी वीडियो सब। लेकिन अब यूट्यूब को टक्कर देने के लिए फेसबुक एक नया जुगाड़ लेकर आया है जिसके कारण आपका यूट्यूब पर जाना बंद हो जाएगा।

फेसबुक ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसके नाम ‘वॉच’ है। वॉच का काम है आपको नए-नए वीडियो दिखाना। इन दिनों फेसबुक वीडियो की भरमार हो रखी है। आपकी टाइमलाइन पर भी फोटो और स्टेट्स से ज़्यादा वीडियो नज़र आते हैं। ऐसे में फेसबुक ने इन सभी वीडियो को ‘वॉच’ के जरिए एक नया प्लेटफार्म दिया है।

वॉच रचनाकारों और प्रकाशकों के लिए नए डिजाइन वाला वीडियो प्लेटफार्म है। सोशल मीडिया दिग्गज ने पिछले साल अमेरिका में वीडियो टैब लॉन्च किया था जो फेसबुक पर वीडियो खोजने में मदद करता है। फेसबुक के उत्पाद निदेशक डेनियल डैनकर ने बुधवार को एक पोस्ट जारी कर लिखा ‘‘अब आपके लिए पसंदीदा शो को देखना और भी आसान हो गया है। हमने फेसबुक पर शो देखने के लिए एक नया मंच ‘वॉच’ प्रस्तुत किया है। ये मोबाइल डेस्कटॉप व लैपटॉप के साथ हमारे टीवी ऐप्स पर भी उपलब्ध होगा।’’

इस पर कई शो के ऐपिसोड प्रसारित होंगे। साथ ही लाइव के अलावा रिकॉर्ड की गई सामग्री का प्रसारण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा ‘‘आप अपना शो की ताजा कड़ियां देखना न भूलें, वॉच के साथ वॉचलिस्ट भी तैयार किया जाएगा। उपलब्ध शो में ‘नैस डेली’, ‘गेब्बी बर्नस्टीन’ और किचन लिटिल प्रमुख है।

फिलहाल वॉच को भारत में लॉन्च नहीं किया है लेकिन यूजर्स की लोकप्रियता को देखते हुए इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। वॉच के फेसबुक पर आने के साथ ही आपका वीडियो के लिए यूट्यूब पर जाना समाप्त हो सकता है। साथ ही फेसबुक इसके लिए मॉनेटाइजेशन पॉलिसी भी शुरू कर सकता है जिससे आप अपने वीडियो पर होने वाले व्यू से पैसे कमा सकेंगे।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories