Sunday, September 24th, 2017 03:36:00
Flash

ग्रेजुएट छात्रों के लिए Govt. job के मौके, जल्दी करें apply




Education & Career

job

सरकारी जॉब करना यूथ की पहली प्राथमिकता होती है इसलिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जूनियर रिक्रूटमेंट सेल ने lok sabha secretariat के लिए जूनियर क्लर्क के पद के लिए कुल 31 वैकेंसी निकाली हैं। इस तरह कर सकते हैं आवेदन-

कुल पद 31
अनारिक्षत – 16 पद
ओबीसी -9
एसटी- 5
एससी-1

26 पद इंग्लिश स्ट्रीम के लिए और
हिंदी और द्विभाषी स्ट्रीम के लिए कुल 5 पद हैं

शैक्षणिक योग्यता –

  • 40 शब्द प्रति मिनट से हिंदी व इंग्लिश टाइपिंग आना अनिवार्य। प्राथमिकता उसे दी जाएगी जिसकी दोनों में टाइपिंग स्पीड हिंदी व इंग्लिश 40 शब्द प्रति मिनट होगी।
  • अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एआईसीटीई या डोएक से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्स वाले आवेदकों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा-

  • अधिकतम सीमा : 27 वर्ष
  • एससी, एसटी वर्ग में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • ओबीसी वर्ग में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया-

चयन दो परीक्षाओं के आधार पर होगा : प्रीलिमिनेरी एग्जाम और मेन एग्जाम
प्री एग्जाम में जनरल नॉलेज, करंट अफेयर, जनरल इंग्लिश से जुडे़ प्रश्न पूछे जाएंगे।

मेंस में दो पेपर होंगे – पहला पेपर ग्रामर पर आधारित होगा
दूसरा पेपर टाइपिंग टेस्ट के रूप में होगा।

स्टूडेंट्स को प्री एग्जाम क्वालिफाइड करना होगी पर फाइनल सिलेक्शन मेन एग्जाम के आधार पर ही फाइनल सिलेक्शन होगा।

आवेदन की अंतिम तारिख – 9 अगस्त, 2017 शाम 5 बजे तक

दिल्ली में सरकारी नौकरी के लिए Next पर click  करें

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories