Friday, August 25th, 2017
Flash

कम दाम में मुनाफे का सौदा हैं, IIT छात्रों का ये नया एसी




Education & Career

iit kharagpur

आईआईटी के छात्र अपने नए-नए आविष्कार के लिए जाने जाते हैं, इसी क्रम में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के दो छात्रों ने एक नया कारनामा कर दिखाया है। दोनों छात्रों ने मिलकर वाटक टैंकर का आविष्कार किया है जो भविष्य में एसी का विकल्प बन सकता है। इस नए तरह के एसी को दिवारों के अंदर फिट किया जा सकेगा और इससे बिजली पर भी 50 प्रतिशत तक की कटौती कि जा सकेगी।

आईआईटी खड़गपुर के इन छात्रों के इस आविष्कार ने शेल आइडियाज 360 ऑडियंस चॉइस अवॉर्डस में शीर्श पांच में जगह हासिल की है। शहश्रंसु मौर्य और सोमरुप चक्रवती के ये छात्र भूभौतिकी विभाग की टेकनिक टीम से हैं। उनके इस आविष्कार को पैसिव सोलर वॉल नाम मिला है। ये एक कूलिंग प्रणाली का इक्यूपमेंट हैं।

पैसिव सोलर वॉल कूलिंग इक्युपमेंट है। जो एक आयताकार वाटर टैंक है, जिसे दीवार के अंदर फिट किया जाता है और सबसे बड़ी बात ये अन्य एसी की तरह की कूकिंग प्रदान करेगा। इस नए कूलिंग इक्युपमेंट से बिजली में भी 50 प्रतिशत तक की बचत होगी। जिसकी खास वजह है, इसका दीवारों को अंदर से ठंडा करना।

छात्र मौर्य ने बताया कि यह वाटर टैंक पारंपरकि टैंकरों की तुलना में अलग है क्योंकि इसका सतही क्षेत्र काफी अधिक है। टैंक तक ज्यादा से ज्यादा हवा पहुंच सके और इसको ठंडा होने में मदद मिले इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है इसमें। यह भविष्य में एसी का विकल्प बन सकता है। गर्मी के मौसम में घर की कुल बिजली खपत में लगभग 35 फीसदी भागीदारी एसी की है, और प्रतिवर्ष 1.5 टन कार्बन का उत्सर्जन करती है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories