Sunday, August 27th, 2017
Flash

भारत को विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करना लक्ष्य है- IMCTF Indore




Social

Sponsored




कल सांस्कृतिक एवं नैतिक प्रशिक्षण संस्थान इंदौर द्वारा, अपने मुख्य उद्देश्य, “भारत की सामजिक एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजना एवं प्रतीकों के प्रभावी उपयोग द्वारा मूल्यों, संस्कारों और प्रतीकों का योग तैयार करना” को लेकर IMCTF के छ: थीमों पर अवगाहन नाम से वर्क-शॉप का आयोजन SGSITS कॉलेज में किया गया। अवगाहन का शाब्दिक अर्थ गहन चिंतन होता है।

IMCTF का गठन, युवा शक्ति को सांस्कृतिक ज्ञान प्रदान करने और उसका संरक्षण करने की प्रेरणा और उनसे प्राप्त होने वाले अवसरों को सरल करना है। और इस हेतु ही इस वर्क-शॉप का आयोजन किया गया था, वर्क-शॉप में मुख्यतः विभिन्न कॉलेजों के प्रोफ़ेसर और प्रिंसिपल या उनके रीप्रेजेंटेटिवस ने भाग लिया। IMCTF का इन सभी को इस वर्क-शॉप में बुलाने का उद्देश्य यह था कि सभी प्रोफ़ेसर और प्रिंसिपल अपने छात्रों के बीच IMCTF का संदेश पहुंचाएं और राष्ट्र भावना को मजबूत करें।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पैसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा आमंत्रित थे। गेस्ट ऑफ़ ऑनर में अजय महेश्वरी जी और गोविन्द सिंह कोठारी जी मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन प्रो. भगवती प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद उनका व्याख्यान हुआ जिसमे उन्होंने IMCTF के सभी छ: लक्ष्यों के बारे में बात की। ये छ: लक्ष्य हैं, वन्य एवं वन्य जीव संरक्षण, पारिस्थितिकी संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, पारिवारिक एवं मानवीय मूल्यों की स्थापना, महिलाओं का सम्मान, और राष्ट्रभक्ति हैं।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories