Thursday, September 21st, 2017 11:18:23
Flash

देश में हुआ पहला Transgender ब्यूटी कॉन्टेस्ट, 300 ट्रांसजेंडर्स ने लिया हिस्सा




Fashion

Capture

केरल देश के सबसे खुबसूरत राज्यों में गिना जाता है। हाल ही में यहां पर ध्यवाह आर्ट्स और चेरिटेबल सोसायटी द्वारा पेजेंट का आयोजन किया गया था, जो केरल में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए कोच्चि में स्थित एक संघ है। श्याम संजु केरला की पहली ट्रांसजेंडर ब्युटी पेजेंट जीती हैं। कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कॉनवेंशन सेंटर में केरल ने पहला ट्रांसजेंडर ब्यूटी पेजेंट का आयोजन किया, जिसमें तकरीबन 300 कनटेस्टेंट थे। इसके लिए जुन के पहले सप्ताह में ऑडीशन किया गया था, जिसमें से राज्य के अलग-अलग जगह से 15 टेलेंटेड को चुना गया।

shyama

ब्यूटी क्वीन श्यामा ने कहा कि, ‘उसने अपने जीवन में जो कुछ भी किया था, उस में सबसे अधिक महत्वपूर्ण दिन आज का हैं। केरल के लोगों के अपनी परंपरागत मान्यताओं को पीछे छोड़ और ट्रांसजेंडर और इंटरसेक्स समुदाय को जल्दी स्वीकार करना आसान नहीं हैं और आज इस अवसर के साथ मुझे धीरे-धीरे बदलाव देखने की उम्मीद हैं।’ सैकड़ो लोगों इस पेजेंट्स को देखने पहुंचे थे। इन सैकड़ों लोगों में केरला की हेल्थ मिनिस्टर केके शैलजा भी इस कार्यक्रम में मौज़ूद थी। भारत का यह पहला ट्रांसजेंडर सौंदर्य पेजेंट था।

shyama queen

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories