Thursday, September 21st, 2017 18:59:59
Flash

ये 9 रेपर्स को सुनने से पहले जानिए उनके Real Name




ये 9 रेपर्स को सुनने से पहले जानिए उनके Real NameEntertainment

Sponsored




व्यक्ति की पहचान उसका नाम होता हैं लेकिन आज हम जिन व्यक्तियों की बात कर रहें हैं, वें सभी संगीत की दुनिया में किसी और नाम से ही सभी के दिलो पर राज कर रहें हैं। जी हाँ! हम संगीत की दुनिया के रेपर्स की बात कर रहें हैं जो किसी भी नॉर्मल गाने को Interesting बना देते हैं। आज इंडस्ट्री में हनी सिंह से लेकर रफ़्तार और बादशाह जैसे कई रेपर हैं जिन्हें हम पसंद करते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि, इन सभी रेपर्स के रियल नाम क्या हैं? खैर आज हम आपको बताएगे इन सभी रेपर्स के अपने रियल नाम क्या हैं:-

1) बोहेमिया – रोजर डेविड

15 अक्टूबर 1979 में जन्म लेने वाले बोहेमिया का रियल नाम रोजर डेविड हैं। ‘स्कूल दी किताब’, ‘420’ और ‘काली दू नाली’ बोहेमिया के फेमस गाने हैं।

2) यो यो हनी सिंह – हिरदेश सिंह

15 मार्च 1983 को पंजाब के होशियारपुर में जन्म लेने वाले यो यो हनी का रियल नाम हिरदेश सिंह हैं। ‘चार बोतल वोडका’, ‘लुंगी डांस’ और ‘ब्लू आईज’ हनी सिंग के फेमस गाने हैं।

3) बादशाह – आदित्य प्रताप सिंह सिसोदिया

दिल्ली में जन्म लेने वाले बादशाह का रियल नाम आदित्य प्रताप सिंह सिसोदिया हैं लेकिन अपने ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’, ‘काला चश्मा’, ‘डीजे वाले बाबू’ जैसे गानों से वें बादशाह नाम से इंडस्ट्री में छाए हुए हैं।

4) रफ़्तार – दिलिन नैय्यर

16 नवंबर 1988 में जन्म लेने वाले रफ़्तार का रियल नाम दिलिन नैय्यर हैं। ‘धाकड़’, ‘हसीनों का दीवाना’, ‘इंस्टाग्राम लव’ रफ़्तार के फेमस गाने हैं।

5) Dr. Zeus – बलजीत सिंह पदम

‘कंगना’ गाने से सभी का दिल जीत लेने वाले Dr. Zeus का रियल नाम बलजीत सिंह पदम हैं।

6) Jazzy B – जसविंदर सिंह बैंस

पंजाबी सिनेमा में अपनी छाप छोड़ने वाले Jazzy B का जन्म 1 अप्रैल 1975 में पंजाब में हुआ था और इनका रियल नाम जसविंदर सिंह बैंस हैं।

7) जस्सी गिल – जसदीप सिंह

26 नवंबर 1988 को पंजाब में जन्म लेने वाले जस्सी गिल का रियल नाम जसदीप सिंह हैं।

8) बाबा सहगल – हरजीत सिंह सहगल

23 नवम्बर 1965 को लखनऊ में जन्म लेने वाले बाबा सहगल का रियल नाम हरजीत सिंह सहगल हैं।

9) हार्ड कौर – तरण कौर ढिल्लो

29 जुलाई 1979 को कानपुर में जन्म लेने वाली हार्ड कौर का रियल नाम तरण कौर ढिल्लो हैं। ‘लॉन्ग द लश्कारा’, ‘रौला पै गया’, ‘चार बज गए’ इनके फेमस गाने हैं।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories