Sunday, September 24th, 2017 02:05:49
Flash

 25 खरब रूपए की मालकिन लिलियन बेटनकोर्ट का निधन




 25 खरब रूपए की मालकिन लिलियन बेटनकोर्ट का निधनBusiness

Sponsored




खूबसूरती को निखारने वाले प्रोडक्ट्स बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी लॉरियल की उत्तराधिकारी लिलियन बेटनकोर्ट का 94 की उम्र में पेरिस में निधन हो गया। उनके परिवार ने इस बात की मीडिया से पुष्टि की है। लोरियल दुनिया की टॉप कंपनी में गिनी जाती है। इस कंपनी के कॉस्मेटिक्स के साथ ही हेयर कलर , स्कीन केयर प्रोडक्ट्स, मेकअप, परफ्यूम प्रोडक्ट्स में भी सक्रिय है। इसका रजिस्टर्ड ऑफिस पेरिस में है।

लिलियन बेटनकोर्ट के पिता उज़ेन श्वेलर ने 1909 में एक कंपनी शुरू की थी जो आज लॉरियल ग्रुप में बदल गई है। 1957 में अपने पिता की मृत्यू के बाद कंपनी का उत्तरदायित्व लिलियन को सौंप दिया गया था। वह मात्र 14 साल की उम्र में ही अपने पिता के साथ बिजनेस से जुड़ गई थी। लिलियन दुनिया की सबसे अमीर महिला थीं। 2017 में उनकी कुल संपत्ति 33 बिलियन यूरो (करीब 25 खरब रूपए) के करीब थी। 2017 में फोर्ब्स पत्रिका में दुनिया की अमीर लोगों की लिस्ट में 14 वें पायदान पर रखा था।

2012 में चर्चा में थी

2012 में कंपनी के बोर्ड से अलग होने के बाद भी वह सुर्खियों में रही थी। आठ लोगों को डिमेंशिया से जूझ रहीं लिलियन की खराब सेहत का फायदा उठाने का दोषी पाया गया था।

लॉरियल के चेयरमैन प्रकट किया दुःख

लॉरियल के चेयरमैन और सीईओ ज्यां-पॉल आगॉन की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया कि, ‘‘हम सभी उनसे बेहद प्यार करते थे। उन्होंने हमेशा कंपनी और कर्मचारियों की देखभाल की। कंपनी की कामयाबी और प्रगति से उनका सीधा जुड़ाव था। उन्होंने खुद कई सालों तक कंपनी को कामयाबी दिलाने में अहम योगदान दिया था। एक महिला हमें छोड़कर चली गई हैं, हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे।’’

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories