Wednesday, September 13th, 2017 15:19:32
Flash

नोंक-झोंक से भरी है भाई-बहन की यारी




नोंक-झोंक से भरी है भाई-बहन की यारीSocial

Sponsored




कितनी भी लड़ाई हो जाए, कितना भी एक -दूसरे को मार ले पर आखिर में भाई हो या बहन याद तो आ ही जाती हैं। इस राखी स्पेशल पर Youthens news ने Friendlings Contest किया था जिसमें आपको शेयर करने थे फ्रेंड्स कम सिबिलिंग्स मोमेंटस, जो बताए कि आप की जोड़ी हेल एण्ड हेवन की बेस्ट गैंग हैं।

”And no doubt you care for their happiness  more because we got pictures from every corner of India, Pune-Mysore, Banglore-Nagpur, and Mumbai.”  इसमें यूथेन्स को हर सिटी से एक्टीव पार्टीसिपेंट्स मिलें हैं। इस कॉन्टेस्ट में विनर टॉप 5 को ही चुना जाना था लेकिन इन भाई-बहनों की यारी के मोमेंट्स इतने खूबसूरत और यादगार थे कि हमने टॉप 6 को इस कॉन्टेस्ट के विनर घोषित किए हैं।

“अपने बहन को सोफे पर से पकड़ कर गिराना, खेल-खेल में कांच तोड़ कर एक-दूसरे को कहना ये तूने किया था, भाई के घर में आते ही उसे रावण कह कर पुकारना और मुसीबत में सबसे पहले अपने उसी रावण भाई को याद करना ऐसे ही कुछ पल हैं जो कनटेस्टेंट ने Youthens News के साथ शेयर किए हैं और हम आपके साथ वो मोमेंटस शेअर कर रहे हैं शायद जिन्हें देखकर आपकी भी उन दिनों की यादें ताजा हो जाए।

So, The Lucky  Bhai-Behan’s Jodi are here –

भावेश कामड़ी और प्रनीता कामड़ी पुणे – From sharing crazy, fun moments to expressing love and care, we both share a bond of life. inspite of scolding this little one hundred times for wrong deeds, ‘तुझे मुझे डांटते भी नहीं आता हैं।’ This is what I get in return Our whole life is lane of memories because we are going to share it further. No matter how stupid and crazy you are i will always love you. 

किशन और कशिश राठौड़, इंदौर – छोटे भाई-बहन अक्सर बड़े भाई-बहन पर अपना रौब चलाते हैं। इनकी भी कुछ ऐसी ही खट्टी-मीठी नोंक झोंक हैं जिसमें कशिश अपने भाई के घर आने पर कहती है- ‘देखों रावण आ गया’ लेकिन अपने भाई से प्यार भी उतना ही करती है कि राखी से एक दिन पहले अपने भाई के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाया हैं।

 

निधी और हर्ष देसाई, मैसूर – ‘अपने घर के कांच को फोड़ने पर से लेकर एक-दूसरे को सोफे पर से गिराना तक हर पागलपन साथ में किया हैं। We both share epic sense of humor and same level of thinking. And she is the best.’

 

प्रियांशी और प्राची देशमुख, नागपुर-  दो सगी बहनें जो हैं दोस्त से बढ़कर। जो सब कुछ शेयर करते हैं और एक-दुसरे की बेहद  केयर करते हैं। ‘पत्ते खेलने से लेकर डांस तक हम सब कुछ साथ में करते हैं। Either Good time or Bad Time i wlil always be your partner in crime’ Priyanshi said.

विवेक और द्रुवी शेट, बैंगलोर – ‘हम दोनों में सबसे अच्छी चीज अंडरस्टेंडिंग हैं। वी शेअर सिक्रेट थिंग्स और राखी पर मैं अपनी बहन से यह चाहूंगा कि उसकी शादी इंदौर ही हो ताकी वह मुझसे दूर ना जा सके।

 

सुमन और जयेश वैष्णव, मुंबई- मेरी पढ़ाई से लेकर मेरी शादी तक वो मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट रही है। उसका एमबीए कम्प्लीट होना मेरे लिए सबसे खुशी का पल था। राखी पर मैं उससे यहीं कहुंगा कि वह हमेशा खुश रहे।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories