Friday, September 22nd, 2017 06:04:05
Flash

दिवाली पर RBI लांच करेगी बिटकॉइन जैसी “लक्ष्मी” करेंसी




दिवाली पर RBI लांच करेगी बिटकॉइन जैसी “लक्ष्मी” करेंसीBusiness

Sponsored




नोटबंदी के बाद से देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन का ट्रेंड बढ़ा है, लेकिन उतना सफल नहीं हुआ जितना सोचा जा रहा है। इसलिए भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए अब आरबीआई जल्द ही बिटक्वाइन जैसी वर्चुअल करेंसी को शुरू करने जा रहा है।

इकोनॉमिक टाइम्स से मिली जानकारी के अनुसार आरबीआई को 2015 में लांच हुई बिटक्वॉइन से कड़ी टक्कर मिली है। बता दें कि अकेले भारत में रोजाना 2500 लोग इस ऐप को डानलोड करते हैं और 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अब आरबीआई दिवाली के समय इस करेंसी को लांच कर सकता है। इसके लिए सेंट्रल बैंक ब्लॉकचेन कंपनी की मदद लेगी, जिसे पूरी दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी हासिल करने में महारत हासिल है।

क्रिप्टोकरेंसी को जल्द शुरू करने के लिए देश के सबसे बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आईबीएम, माइक्रोसॉफ्टस, स्काईलार्क, केपीएमजी और 10 अन्य कमर्शियल बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है। एसबीआई ने अपनी इस पार्टनरशिप को बैंकचेन नाम दिया है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories