Saturday, September 2nd, 2017 15:00:40
Flash

इस देश के राष्ट्रपति ने सैनिकों को दी तीन रेप करने की छूट, लोगों ने बताया घिनौना




Social

Rodrigo Duterte

बलात्कार को समाज में एक घिनौना कृत्य माना जाता है वहीं कुछ लोग इसे अपनी मर्दानगी साबित करना कहते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही यमुना एक्सप्रेस हाईवे पर बलात्कार जैसा घिनौना और दर्दनाक हादसा हुआ जिसकी पूरे देश में आलोचना की गई। अगर कुल-मिलाकर कहे तो भारत में तो रेप या बलात्कार दंडनीय और घिनौना कृत्य है। लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां के राष्ट्रपति ने देश के सैनिकों को रेप करने की खुल्ली छूट दे दी है।

एक तरफ जहां दूसरे देशों में बलात्कार को अपराध माना गया है वहीं फ़िलीपींस में राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटार्टे ने सैनिकों को कहा है कि वे तीन औरतों का बलात्कार कर सकते हैं। देश के दक्षिण में मार्शल लॉ लगाने के बाद एक सैन्य शिविर में सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें तीन औरतों तक का बलात्कार करने की इज़ाज़त है।

Rodrigo Duterte 1

 

राष्ट्रपति के लिए अपनी उम्मीदवारी के बाद से ये दूसरी बार है जब डुटार्टे ने बलात्कार को लेकर मज़ाक किया है और उनकी निंदा हुई है। एक मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि उनकी टिप्पणी घिनौनी है। वही अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की बेटी चेल्सी क्लिंटन ने ट्वीट किया कि बलात्कार मजाक नहीं होता।chelsa clinton tweet

डुटार्टे ने सैनिकों से ये कहा, “अगर आप तीन महिलाओं का बलात्कार करते हो तो मैं आपके लिए जेल चला जाऊंगा, मैं कहूंगा हां ये मैंने किया है. लेकिन अगर आप चार से शादी करोगे तो वेश्या के बेटे, तुम्हें मार पड़ेगी।“ डुटार्टे के इस बयान पर चेल्सी क्लिंटन ट्वीट किया कि डुटार्टे “एक हत्यारा ठग है जिसका मानवाधिकार से कोई संबंध नहीं“ और “बलात्कार कभी भी मज़ाक नहीं हो सकता।’’

chelsa clinton tweet 2

मानवाधिकार कार्यकर्ता फेलिम किन ने कहा कि राष्ट्रपति डुटार्टे की ये टिपप्णी ’मज़ाक का एक घिनौना’ रूप था, जो सैनिकों को ये संदेश देती है कि मार्शल लॉ की आड़ में अधिकारों का दुरूपयोग कर सकते हैं। पिछले साल भी डुटार्टे ने 1989 में एक ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी के साथ बलात्कार और हत्या का मज़ाक उड़ाया था।

उन्होंने तब कहा था कि उस शहर का मेयर होने के नाते मुझे बलात्कार करने वालों की लाइन में “पहले नंबर पर उन्हें“ होना चाहिए था।
उनके नए विवादास्पद बयान पर उनके प्रवक्ता ने कहा कि डुटार्टे “बहादुरी दिखा रहे थे“ और “वर्दीधारी पुरुषों और औरतों के प्रति पूरा समर्थन“ दिखा रहे थे और वे उनकी “हर कार्रवाई की पूरी ज़िम्मेदारी ले रहे थे।’’

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories