Friday, September 15th, 2017 08:00:17
Flash

यह देश है सबसे ख़ूबसूरत, टॉप 20 ब्यूटीफुल देशों की लिस्ट में भारत भी है

यह देश है सबसे ख़ूबसूरत, टॉप 20 ब्यूटीफुल देशों की लिस्ट में भारत भी हैTravel

ब्रिटेन की फेमस ट्रैवल गाइड मैगज़ीन ‘रफ गाइड’ ने 20 सबसे खूबसूरत देशों की लिस्ट जारी की है। मैगज़ीन के रीडर्स के वोटों के आधार पर स्कॉटलैंड को दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों की लिस्ट में नं.1 पर रखा गया है। वहीं, कनाडा और न्यूजीलैंड नं.2 और नं.3 पर हैं। मैगजीन ने रीडर्स को हिस्टॉरिकल और नेचुरल ब्यूटी वाले देशों के आधार पर वोटिंग का ऑप्शन दिया था।

स्कॉटलैंड पर इसलिए मेहरबान लगती है कुदरत

‘विजिट स्कॉटलैंड’ के CEO मैल्कम रफहेड ने इस पर ज्यादा उत्साहित नहीं होते हुए कहा कि स्कॉटलैंड को ट्रैवल मैगजीन में 1 नं. मिलना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। क्योंकि, यहां की नेचुरल और हिस्टॉरिकल ब्यूटी ट्रेवलर्स को हमेशा से पसंद आती रही है। स्कॉटलैंड की ‘ग्लेन को’ साइट विजिटर्स की सबसे पसंदीदा जगह है। यह वोल्कैनिक साइट (ज्वालामुखी) साइंटिफिक रिसर्च के लिए भी चर्चा में बनी रहती है। ‘ग्लेन एटिव’ पर मौजूद ‘बुशेल एटिव मोर’ भी ट्रैवलर्स को किसी ‘सीनरी’ जैसी फीलिंग देता है। इसके अलावा राजधानी एडि्नबरा का हिस्टॉरिकल मोन्यूमेंट ‘एडि्नबरा कैसल’ भी लोगों के बीच काफी फेमस है। अपनी इन्हीं खासियतों की वजह से स्कॉटलैंड ने क्लोज़ काम्पटिशन में कनाडा और न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया। कनाडा को 2रे और न्यूजीलैंड को 3रे नं. पर रखा गया है।

टॉप-20 की लिस्ट में भारत 13वा

टॉप-20 की लिस्ट में इंग्लैंड 7वें और वेल्स 10वें नंबर पर है। वहीं, स्विट्जरलैंड और फिनलैंड जैसे यूरोपियन देशों को पीछे छोड़ते हुए भारत ने 13वां नं. हासिल किया है। मैगजीन में भारत को अपनी साझी संस्कृति की वजह से दुनिया का सबसे खूबसूरत देश बताया गया है। टॉप-20 ब्यूटीफुल कंट्रीज में सिर्फ तीन एशियाई देशों को जगह मिली है, जिसमें भारत के अलावा 6वें पर इंडोनेशिया और 20वें नंबर पर वियतनाम शामिल है।

Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories