Thursday, August 31st, 2017
Flash

SSC में निकली है 8000 नौकरियां, 30 जनवरी से पहले करें अप्लाय




Education & Career

ssc

एक वक़्त था जब सरकारी नौकरी की चाहत में लोंगों कि चप्पलें तक घिस जाया करती थी, जवान से बूढ़े तक हो जाया करते थे। लेकिन आज इसके ठीक विपरित स्थिति बन गई है। बदलते समय के साथ आज युवाओं के लिए कई सारी सरकारी नौकरियों के दरवाज़े खुल गए है ।
हाल ही में स्टाफ़ सिलेक्शन कमिशन ने मल्टिटास्किंग स्टाफ़ (गैर तकनीकी) स्टाफ़ परीक्षा 2016 के तहत लगभग 8300 पदों पर आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है । विभिन्न पदों से संबंधित अन्य जानकारीयां कुछ इस प्रकार है –

पदों के नाम मल्टीस्टाफ़ (नाॅनटेक्निकल)

पदों के नाम – 8300 पद (हर ज़ोन के अनुसार पद आरक्षित किए गए है)

वेतन- 5200 -20200 रू

शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी हैं।

आवेदन हेतु आयु सीमा- 18 से 25 तक के उम्मीद्वार भाग लें सकतें है (1 अगस्त 2017 के आधार पर) । इसके अंतर्गत आरक्षण में छुट दी गई है,जिसके तहत  एसई  -एसटी वर्ग के उम्मीद्वारोें 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीद्वारों को 3 साल, पूर्व कर्मचारियों को 3 साल कि छुट दि जा रही है।

चयन प्रकिया – इसके अंतर्गत चयन प्रकिया लिखित परीक्षा के रूप मे और स्किल्स टेस्ट के आधार पर की जावेंगी

आवेदन हेतु फ़ीस – सभी आवेदकों के लिए 100रू आवेदन शुल्क देय रहेगा , एससी- एसटी ,महिलाएं एवं पूर्व सविस मैन हेतु निःशुल्क आवेदन कर सकते है।

अप्लाय करने हेतु –  www.ssc.nic.in या www.ssconline.nic.in वेबसाइड देंखें।यहां से आप आसानी से  अप्लाय कर सकतें है , लिंक पर दिए निर्देशानुसार एवं प्रिंट आउट निकाल भविष्य के लिए सहेज कर रख़ सकते है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories