Friday, September 15th, 2017 08:36:03
Flash

नवाबी ठाठ में चार चाँद : पहले ही दिन लखनवी मेट्रो टांय-टांय फिस्स

नवाबी ठाठ में चार चाँद : पहले ही दिन लखनवी मेट्रो टांय-टांय फिस्सTravel

लखनऊ के नवाबी ठाठ में चार चाँद लगा देने वाली लखनवी मेट्रो ट्रैन पहले ही दिन टेक्नीकल खामी का शिकार हो गई। दुर्गापुरी और मवईया के बीच मेट्रो में खराबी आ गई, जहां से पैसेंजर्स को निकाला जा रहा है। तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो ट्रैन 20 मिनट के लिए आलमबाग में फंस गई। बुधवार को यह मेट्रो आम जनता के लिए सुबह 6 बजे ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग लोकल स्टेशन के लिए चली थी।

एक दिन पहले मंगलवार को ही राज्यपाल राम नाइक, सीएम योगी आदित्यनाथ, और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में मेट्रो की शुरुआत की गई थी। उद्घाटन के दौरान सभी ने कहा था कि समय पर योजना का पूरा होना काफी बड़ी बात है, अब इसमें सफर करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बुधवार से ही लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

इस मेट्रो की कल्पना से लेकर इसके जन्म तक तीन सीएम का हाथ लगा, फिर भी खामी, वजह मात्र जल्दबाज़ी, और जल्दबाज़ी की वजह मात्र श्रेय, इस आर्टिकल में देखिये इन सीएम का हाथ लगा मेट्रो की परिकल्पना और उसे साकार करने में-  लखनऊ मेट्रो, तीन सीएम और हाई-स्पीड उतावलापन

Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories