Sunday, September 3rd, 2017 12:22:04
Flash

कहीं दूध तो कहीं माचिस, इन देशों की बॉर्डर पर भूलकर भी न ले जाएं ये चीज़ें हो जाएगी मुसीबत




कहीं दूध तो कहीं माचिस, इन देशों की बॉर्डर पर भूलकर भी न ले जाएं ये चीज़ें हो जाएगी मुसीबतTravel

Sponsored




हमे सबसे ज्यादा ख़ुशी तब होती है जब हम अपने देश को छोडकर दूसरे देश में घुमने के लिए जाते हैं| उस वक़्त हम सभी चीजों को लेकर सतर्क हो जाते हैं और ध्यान रखते है कि हमारे पास वे सारी चीज़े हो जिससे हमें वहाँ जाकर परेशानी ना हो लेकिन यह सोचते हुए भी डर लगता है कि आप किसी देश में घूमने जा रहे हो और वहाँ की बॉर्डर पर आपको पकड़ लिया जाए क्योकि आपके पास वे चीज़े हैं जो वहाँ ले जाना बैन है| जानिए किस देश में कौन-सी चीज़े बैन है:-

# ऑस्ट्रेलिया

विदेश घूमने के लिए हर व्यक्ति जाता है और क्रिकेट के चलते तो ऑस्ट्रेलिया काफी चर्चा में रहता है| यदि आप भी ऑस्ट्रेलिया जाने का प्लान कर रहे तो ध्यान रखिये कि, आपके पास दूध, पनीर और फल जैसी चीज़े ना हो और साथ ही आप बुर्खे में भी ना हो|

# पाकिस्तान

आपकी एक गलती आपको शक के घेरे में खड़ा कर सकती है इसलिए माचिस, शराब, सब्जी और फल जैसी चीजों को पाकिस्तान जाते वक़्त ले जाने की गलती ना करें|

# मलेशिया

जितना बड़ा देश होता है वहाँ के कानून भी उतने ही कठोर होते है| कहते है, मलेशिया घूमने के लिए काफी सुंदर जगह है लेकिन आपको बता दें कि यदि आप यहाँ जा रहे हैं तो आपके पास पेंसिल, एक जोड़ी जूते, कुरान की आयत लिखा हुआ कोई कपडा, फिलिपिन्स या इंडोनेशिया में उत्पादित कोको बीन्स, अवैध तरीके से डाउनलोड की हुई CD या DVD नही होना चाहिए, क्योकि यह होने पर 5 साल की जेल भी हो सकती है|

# इस्राइल

आपको यह जानकर हँसी भी आ सकती है कि यदि आप इस्राइल जैसे देश में किसी काम से जा रहे है तो वहाँ आप 1  किलोग्राम से ज्यादा मसाले नही ले जा सकते|

# जर्मनी

चॉकलेट के दीवाने तो छोटे से लेकर बड़े तक होते हैं लेकिन आपको बता दें कि, एक ऐसा देश भी है जहाँ आप कभी घूमने के लिए जाते हैं तो आपके पास चॉकलेट के साथ-साथ 450 ग्राम से ज्यादा चाय, दूध और मांस जिनका उत्पादन एशिया में हुआ हो और फूल जैसी चीज़े ना हो|

# मेडागास्कर

व्यक्ति अपने बाद किसी से प्यार करता है तो वह दो चीज़े हैं पहला मोबाइल और दूसरा परफ्यूम! जिन्हें खरीदते वक़्त वह पैसों की भी चिंता नही करता है लेकिन यदि आप मेडागास्कर देश में जा रहे हैं  तो ध्यान रखें कि, आपके पास परफ्यूम और बिना सील के गहने ना हो|

# ईरान

ईरान के बारे में आपने सुना तो बहुत होगा लेकिन आज हम आपको बतायेगे कि कौन-सी चीज़ आपको ईरान की जेल तक पंहुचा सकती है | जो लोग घूमना पसंद करते हैं वे ध्यान रखें कि आपके पास बिना कपडों की कोई फोटो ना हो साथ ही पौधे, इजरायल में उत्पादित कोई वस्तु, शराब और चमड़े या पंखे से बनी कोई भी वस्तु ईरान की ट्रिप में मौजूद ना हो।

# लाटविया

पक्षी की उड़ान तो हर व्यक्ति को पसंद होती है जिसके लिए कुछ व्यक्ति तो पक्षी को पालते भी है लेकिन लाटविया जैसे देश में एक तोता आपके गले का फंदा बन सकता है| जी हाँ! लाटविया में ताजा या पका हुआ मांस, फल-फूल और तोता नही ले जा सकते है|

# नाइजीरिया

बात करे नाइजीरिया की तो यहाँ पर मिनरल वाटर भी बैन है| नाइजीरिया एक ऐसा देश है जहाँ लो-अल्कोहल ड्रिंक्स, फेब्रिक्स, गहने, फल-सब्जियाँ और मच्छरदानी तक ले जाना नाइजीरिया की बॉर्डर पर बैन है|

# USA

सभी देश के अपने-अपने नियम होते है जिसे निभाना बहुत जरूरी होता है| वैसे ही USA के नियम के अनुसार यदि आप उस देश में जा रहे है तो आप मिट्टी लगी वस्तुएँ जैसे जूते, पेंचकस, लॉटरी टिकट या क्यूबा, ईरान, उत्तर कोरिया से बनी वस्तुएँ आप नही ले जा सकते हो|

# पेरू

आज व्यक्ति के पास एक से ज्यादा मोबाइल होना आम बात है लेकिन पेरू की बॉर्डर पर यदि आपके एक से ज्यादा मोबाइल, पका हुआ मांस या पनीर, 300 डॉलर से ज्यादा का गिफ्ट या फिर सेब पाया गया तो वहाँ के नियम के अनुसार आपको दंड भी दिया जा सकता है|

# सिंगापुर

सिंगापुर बॉर्डर पर आप तम्बाकू, सिगरेट या च्विंगम नही ले जा सकते है|

# फिलीपींस

इस देश में आपके लिए सर्टिफिकेट बहुत मदद करेगा क्योकि यहाँ आप बिना सर्टिफिकेट के पौधे और बीज, साथ ही बिना पैकिंग के खाद वस्तु और लॉटरी टिकट भी नही ले जा सकते है|

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories