Monday, September 4th, 2017 11:09:10
Flash

पहली बार फ्लाइट में बैठ रहे है तो याद रखें ये बातें




पहली बार फ्लाइट में बैठ रहे है तो याद रखें ये बातेंTravel

Sponsored




यह तो आम बात है की जब हम पहली बार किसी चीज को करते है , तो थोड़ी असहजता महसूस होती है. यदि हम बात करे फ्लाइट में पहली बार सफर करने की तो कुछ ज्यादा ही असहजता होती है. अगर आप भी फ्लाइट में पहली बार सफर करने जा रहे है तो यह तो इन बातों को जरुर याद रखिए :-

-सबसे पहले तो आपको यह करना है की आपको अपनी फ्लाइट के समय से २ घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर पंहुचे  ताकि आप आसानी से एअरपोर्ट के सभी कार्य निपटा सके.

– एअरपोर्ट जाने से पहले आप बैग की जानकरी पहले से पता कर ले की कितना वजन वाला बैग बिना चार्ज के ले जाया जा सकता है. अपने समान की चेकिंग सावधानी पूर्वक करवाएं.

– याद रहे फ्लाइट टिकट की कॉपी या ईमेल हमेशा साथ रखे क्योंकि फ्लाइट में SMS मान्य नहीं होता है.

– वही पासपोर्ट, पेन कार्ड, आधार कार्ड ओरिजिनल आईडी साथ जरुर रखें.

-फ्लाइट के अंदर अपना हैण्ड बैग सीट के ऊपर वाली जगह रखें

-फ्लाइट में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती है. उन पर अपना ध्यान जरुर रखें. इतना ही नही अपना सीट बेल्ट लगा कर रखे .

– फ्लाइट में खाना भी मिलता है, अगर आप  चाहते  हो तो आप अपना मनपंसद खाना का भी आर्डर भी दे सकते है.

– सावधनी पूर्वक उतरे . और अपना बैग की पहचान कर उठाएं.

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories