Thursday, September 21st, 2017 05:24:30
Flash

SBI में निकली वैकेंसी, 76,520 रूपए है सैलरी




SBI में निकली वैकेंसी, 76,520 रूपए है सैलरीEducation & Career

Sponsored




सरकारी बैंक में काम करना युवाओं की पहली प्रायोरिटी रहती है। इसके बाद वह प्रायवेट कंपनीज में आवेदन करते है। अगर आप इस वक्त कोई गर्वनमेंट जॉब की तलाश में भटक रहे है तो आपके लिए सबसे अच्छा अवसर यही हैं जिसे आपको शायद गवाना नहीं चाहिए। जी हां, सराकारी बैंक में नौकरी को मौका। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निम्न पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इसके लिए आप आवेदन कर सकते है, लेकिन आवेदन करने से पहले निम्न जानकारी जरूर पढ़ ले।

संस्थान का नाम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

पदों के नाम
डिप्यूटी मैनेजर (लॉ)
डिप्यूटी जनरल मैनेजर (लॉ)

कुल पदों की संख्या – 41
डिप्यूटी मैनेजर (लॉ) – 40
डिप्यूटी जनरल मैनेजर (लॉ) – 1

सैलरी
डिप्यूटी मैनेजर (लॉ) – 31,705 से 45,950 रूपए
डिप्यूटी जनरल मैनेजर (लॉ) – 68,680 – 76,520 रूपए

योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्ता यूनिवर्सिटी से लॉ डिग्री या लॉ ग्रेजुएशन (5 साल का इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स) होना अनिवार्य है।

आयु
डिप्यूटी मैनेजर – 25 से 35 साल के बीच
डिप्यूटी जनरल मैनेजर – 35 से 45 साल के बीच

आवेदन तारीख – 15 सितंबर – 6 अक्टूबर, 2017

चुनाव प्रकिया – लिखित परीक्षा और इंटरव्यू की आधार पर होगा।

आधिकारिक वेबसाइट – www.sbi.co.in

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories