Wednesday, August 23rd, 2017
Flash

ये है बिना सड़क वाला गांव, नहरों से आते-जाते हैं लोग




Travel

Sponsored




हम बात कर रहे है, एक ऐसे गाँव के बारे में जहाँ पूरे गाँव में आने जाने के लिए एक भी रोड नही है | आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि, पूरे गाँव में हर जगह पुल ही पुल है, लेकिन यहाँ का नज़ारा किसी स्वर्ग से कम नही है | नीदरलैंड में गिएथूर्न नाम का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है | इसे ‘दक्षिण का वेनिस’ या ‘नीदरलैंड का वेनिस’ भी कहा जाता है। यह एक बहुत ही प्यारा सा गांव हैं  |

गाँव की खूबसूरती को देखकर आप यही बसने के लिए तैयार हो जाओगे। वैसे यहाँ इतना पानी 1170 में आयी, एक भयंकर बाढ़ से आया था और इस गाँव की स्थापना 1230 में हुई थी

आपको बता दें कि, यहाँ इलेक्ट्रिक मोटर से नाव चलती है और इसी के जरिये लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं। यदि इस गांव में आपको कही भी जाना हो तो आप बोट से ही जा सकते हैं।

यहाँ गाँव में एक भी सड़क नही है जिससे आपको गांव में न गाड़ी देखने को मिलेगी और न बाइक देखने को मिलेगी | जिसके चलते कुछ लोगों ने एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए लकड़ी के छोटे-छोटे पुल भी बना लिये हैं।

इस जगह का शुरुआती नाम ‘गेटेनहोर्न’ (Geytenhorn) था | जिसका मतलब होता है ‘बकरियों के सिंग’ | बाद में इसका नाम गिएथूर्न (Giethroon)  रखा गया।

आपको जानकर हैरानी होगी कि, यहाँ 180 से भी ज्यादा पुल है |

यहाँ पर कुछ घर तो 18वीं शताब्दी के समय के भी बने हुए है |

हर साल यहाँ 2 लाख से भी ज्यादा लोग घुमने आते है |

वर्ष 1958 में डच कॉमेडी फिल्म फेनफेयर की शूटिंग यहां होने के कारण गिएथूर्न विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हो गया।

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories