Sunday, September 24th, 2017 15:08:10
Flash

अलका लांबा ने उड़ाया “हनुमान चालीसा” का मजाक, ट्रॅालिंग का हुई शिकार




Politics

Image result for alka lamba

इन दिनों नेता, अभिनेताओं धर्म के नाम पर एक मजाक बनाने का चलन सा चल गया है। इनकी हरकतें हालांकि किसी से छिपी नहीं रहतीं। अक्सर इन लोगों को ट्रॉलिंग का शिकार होना पड़ता है। हाल ही में आम आदमी पार्टी की आम आदमी पार्टी  के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने एक ट्वीट के माध्यम से भारत के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर तंज कसते हुए अपनी मर्यादा भूल गई। लांबा ने कोबिंद को निशाना बनाने के लिए  ‘नई हनुमान चालीसा’ के शीर्षक का सहारा लिया है। विधायक अलका लांबा के ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। कई यूजर ने उनपर राजनीति का स्तर गिराने का भी आरोप लगाया।

आप विधायक ने कोविंद पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है  ‘जम कुबेर दिगपाल जहां ते। *कवि* कहि सके कहां ते। तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा। राम मिलाय *राष्ट्रपति पद* दिन्हा। लांबा के इस ट्वीट पर यशवेंद्र सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुये लिखा है कि  ‘मुझे समझ में आया खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे।’

alka new

इस  ट्वीट का रिप्लाई करते हुये एक यूजर ने ‘बिल्ली बड़ी छिछोरी है। जिस थाली में खाती है उसी में छेद करती है। एक यूजर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि ‘हिंदू धर्म का होने के नाते तुम्हें हनुमान चालीसा का उपहास नहीं उड़ाना चाहिए।’

वहीं एक ने यूजर ने लाबां ने नसिहत देते हुये लिखा कि  ‘एक बार कुरान या बाइबल या गुरु ग्रंथ साहब के बारे में ऐसा ही लिखकर देखों फिर पता चल जाएगा कैसे इंडिया गेट बनता है।’ वहीं एक यूजर लिखते हैं, ‘तुमने मेरी धार्मिक आस्था को गहरी चोट पहुंचाई है। या आप अपने शब्द वापस लें या माफी मांग ले। या कहिए आप नेता ऐसे ही बेशर्म हैं।

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories