Monday, September 25th, 2017 01:32:04
Flash

iphone 8 और 8 प्लस की बुकिंग पर जियो दे रहा कैशबैक ऑफर्स और 90 जीबी का प्लान




iphone 8 और 8 प्लस की बुकिंग पर जियो दे रहा कैशबैक ऑफर्स और 90 जीबी का प्लानBusiness

Sponsored




मोबाइल की दुनिया में एप्पल लोगों की लग्जरी लाइफ का पहला हिस्सा बन चुका है। 12 सितंबर को स्टीव जॉब्स थियेटर में आई फोन का लेटेस्ट वर्जन आईफोन 8 और 8 प्लस लॉन्च किया गया। इसके साथ ही एप्पल के कई सारे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए गए। लॉन्चिंग के कुछ दिन बाद यह जारी किया गया था कि 29 सितंबर तक आईफोन की बुकिंग होगी। जिसके बाद वह अक्टूबर तक मार्केट में आएगा। अगर आप एप्पल आईफोन 8 और 8प्लस खरीदने के इच्छुक है तो रिलायंस जियो आपको कैशबैक ऑफर दे रहा है। रिलायंस जियो का यह ऑफर 22 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा, जिसमें बुकिंग कराने पर जियो 10,000 रूपए तक का कैशबैक ऑफर दे रहा है। यह ऑफर उन लोगों को मिल पाएगा जो सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड्स से फोन खरीदेंगे। कंपनी ने यह भी दावा किया कि आईफोन 8 और 8 प्लस पर 70 प्रतिशत बायबैक गारंटी देगी। यह रिटर्न पॉलिसी 1 साल के लिए लागू होगी। लेकिन यह ऑफर भी लोगों को तब ही मिलेगा जब वह रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और जियो डॉटकॉम की वेबसाइट से खरीदेंगे।

90 जीबी डाटा मिलेगा आईफोन की बुकिंग पर

आपको बता दें कि भारत में 29 सिंतबर तक प्री बुक किया जा सकता है। उसके बाद ये थोडे़ दिन बाद बाज़ार में आ जाएगा। रिलायंस ने आईफोन 8 और प्लस की बुकिंग पर कई तरह के ऑफर्स ग्राहको को दे रही है। कैशबैक के साथ रिलायंस 799 रू का टैरिफ प्लान भी दे रही है। यह पोस्टपेड प्लान रहेगा, जिसमें हर महीने 90 जीबी तक का डेटा मिलगा। इसी के साथ 27 अक्टूबर को आईफोन 10 के प्री ऑर्डर शुरू हो जाएंगे और यह टैरिफ प्लान आईफोन 10 पर भी रहेगा।

यह है आईफोन 8 और 8प्लस के खास फिचर्स

-4.6 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है। 8 प्लस में 5.5 इंच की रेटिना एचडी स्क्रीन है।
-10एनएम ए11 बायॉनिक चिपसेट लगा है जो पिछले प्रोसेसर के मुकाबले 70 प्रतिशत ज्यादा है।
-8 प्लस में पोट्रेट लाइटिंग नया फिचर है जो आपके चेहरे से स्क्रीन का लॉक ओपन कर देगा।
-वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
-आईफोन 8 की कीमत भारत में 64,000 रू और 8 प्लस की 73,000 रू से शुरू है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories