Wednesday, September 20th, 2017 17:53:03
Flash

शुभारंभ होम लोन स्कीम, EMI नहीं भरना पड़ेगी 1 साल तक




शुभारंभ होम लोन स्कीम, EMI नहीं भरना पड़ेगी 1 साल तकBusiness

Sponsored




अगर आप एक ऐसे होम लोन के बारे में सर्च कर रहे हो जहां आपको लोन एक बोझ की तरह है नहीं लगे तो आपके लिए यह स्कीम फायदेमंद हो सकती है। देश के बड़ी प्राइवेट बैंक में शामिल एक्सिस बैंक अपने ग्राहको के लिए शुभ आरंभ नाम से होम लोन स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके तहत ग्राहको को 12 महिनें तक EMI नहीं चुकाना पड़ेगी।

इन लोगों को मिलेगा फायदा –
हालांकि स्कीम का फायदा 30 लाख रूपये तक के होम लोन पर ही मिलेगा।
स्कीम के तहत होम लोन की अवधि कम से कम 20 साल के लिए होना जरूरी है।
इस स्कीम का फायदा उन घरों पर भी मिलेगा, जो अभी अंडर कंस्ट्रक्शन हैं। इसके अलावा रिसेल और प्लॉट की खरीदारी के लिए भी इस स्कीम का फायदा उठाया जा सकता हैं।

इस तरह चुकाना होगा लोन-
स्कीम के तहत बैंक हर चौथे साल में आपकी 4 ईएमआई और इस तरह से 20 साल के लिए हुआ लोन 19 साल में खत्म हो जाएगा। साथ ही दूसरे बैंक के लोन को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर करके भी इस स्कीम का फायदा लिया जा सकता है। वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जाने वाले होम लोन के द्वारा भी इस स्कीम का फायदा उठाया जा है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories