Saturday, July 29th, 2017
Flash

हर नेता पैसे के पीछे नहीं भागता – मोदी




Politics

Every leader does not run behind money - Modi

पीएम नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने को महती आवश्यकता बताते हुए सभी राजनीतिक दलों से ऐसे नेताओं के खिलाफ एकजुट होने की अपील कि जो अपने खिलाफ हो रही कानूनी कार्रवाई को सियासी साजिश बताकर बचना चाहते हैं। मोदी ने संसद के मानसून सत्र की पूर्वसंध्या पर सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले कई दशकों में राजनीतिक नेताओं की साख हमारे बीच के ही कुछ नेताओं के बर्ताव की वजह से कठघरे में है। हमें जनता को यह भरोसा दिलाना ही होगा कि हर नेता दागी नहीं, हर नेता पैसे के पीछे नहीं भागता। इसलिए सार्वजनिक जीवन में स्‍वच्‍छता के साथ ही भ्रष्ट नेताओं पर कार्रवाई भी आवश्‍यक है।

इशारा परोक्ष रूप से TMC और RJD के नेताओं की ओर 

पीएम ने कहा कि कुछ नेता उनके खिलाफ चल रही कानूनी कार्रवाई को सियासी साजिश बताकर बचने का रास्ता तलाश रहे हैं। ऐसे नेताओं के खिलाफ सभी दलों को एकजुट होकर काम करना हाेगा। मोदी का इशारा परोक्ष रूप से TMC और RJD के नेताओं की ओर था, जिनके खिलाफ हाल ही में सरकारी एजेंसियों ने भ्रष्टाचार के आरोपों में कार्रवाई की है और इन दलों ने इसे राजनीतिक साजिश तथा बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई बताया है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से भ्रष्टाचार में लिप्त अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। मोदी ने कहा कि हर राजनीतिक दल की जिम्‍मेदारी है कि वो अपने बीच मौजूद ऐसे नेताओं को पहचाने और उन्‍हें अपने दल की राजनीतिक यात्रा से अलग करता चले। जिन लोगों ने देश को लूटा है, उनके साथ खड़े रह कर देश को कुछ हासिल नहीं होगा।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories