दिल्ली की हवा इन दिनों काफी सर्द और जहरीली है लेकिन इसी जहरीलेपन में आपको थोड़ा सा सुकून मिल सकता है। दरअसल हाल ही में फिल्म ‘फुकरे रिर्टन्स’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। फिल्म दिल्ली बेस्ड है और उसमें स्मॉग या पॉल्यूशन का कहर भी नहीं है इसलिए आपको इसे देखकर थोड़ी सी राहत तो मिल ही सकती है।
दिल्ली पर बेस्ड इस मूवी के ट्रेलर में चार हीरो है जो आपस में दोस्त है वो बोलते है न लंगोटिया यार टाइप उसी प्रकार के दोस्त है। इन चारों के बीच पंगा ये है कि इनमें से एक सपने में कुछ बोलता है और तीनों दोस्त उसे मिलाकर एक नबंर बनाते हैं और अगले दिन वो लॉटरी में खुल जाता है। ज़िन्दगी अच्छी भली चल रही होती है लेकिन फिर एक पंगा हो जाता है।
जो सपने में लॉटरी का नंबर बताता है वो कहता है कि उसे भविष्य भी दिखता है और उसे भविष्य में माता रानी की गुफा दिख गई। बस इसी झोलझाल के बीच बनी ये मूवी है। इस मूवी में भोली पंजाबन भी है जो इन चारों की अच्छे से ख़बर लेती है। फिल्म में कॉमेडी भी खूब है क्योंकि ट्रेलर ही कुछ ऐसा है। तो आप भी पहली फुरसत में इसे देख ही लीजिए।
यह भी पढ़ें
शाहरूख-करण ने की ऐसी हरकत, कि मिल गया नोटिस
यौन शोषण पर बोलीं प्रियंका की मां, कहा- इसी के चलते प्रियंका ने ठुकरा दी 10 फिल्में
पाकिस्तान के लिए बोलकर एक बार फिर ट्रॉल हुए ऋषि कपूर, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी