Friday, September 22nd, 2017 13:08:08
Flash

GST से देश की विकास दर होगी 8 फीसदी: वर्ल्ड बैंक




GST से देश की विकास दर होगी 8 फीसदी: वर्ल्ड बैंकBusiness

Sponsored




जीएसटी के लागू होने से देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है और उम्मीद है कि आगे भी देश क ीविकास दर 8 फीसदी तक पहुंच जाएगी, जो भारत के लिए एक अच्छा और सकारात्मक परिणाम है। अच्छी बात तो ये है कि ये घोषणा खुद वल्र्ड बैंक ने की है। वल्र्ड बैंक ने जीएसटी की तारीफ करते हुए कहा है कि भारत के कर सुधार में जीएसटी एक बड़ा बदलाव है और यह देश की अर्थव्यवस्था को 8 फीसदी तक ले जाएगा।


बता दें कि 2016-17 में 7.1 फीसदी की विकास दर दर्ज की गई थी, जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5.7 फीसदी ही रही थी। चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में वल्र्ड बैंक ने इंडिया के प्रमुख जुनैद अहमद ने ये बात कही थी।

उन्होंने कहा कि यदि जीएसटी को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, तो देश की विकास दर तेज हो जाएगी।  आगे उन्होंने कहा कि भारत में लोक मार्केट का एकीकरण सही तरीके से हुआ है और इसका फायदा अगले 5 से 8 सालों में देखने को मिलेगा।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories