Saturday, August 19th, 2017
Flash

पंड्या ने इस महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ किया अपने नाम




Sports

Sponsored




सिर्फ तीसरा वंडे खेल रहे हार्दिक पंड्या ने कुछ ही समय में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने पल्लेकेल टेस्ट के दूसरे दिन आतिशी शतकीय पारी के दौरान एक ओवर में 26 रन बनाए, जो टेस्ट मैच में भारत की और से रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था। उन्होंने 27 साल पहले 1990 में एक ओवर में 24 रन बनाए थे। सिर्फ यही नहीं इस साल के अभी तक के कई रिकॉर्ड उनके नाम हैं-

टेस्ट में भारत की और से अभी तक के 1 ओवर में सर्वाधिक रन
-हार्दिक पंड्या
1 ओवर में 26 रन (4,4,6,6,6,0) – श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनल मिलिंदा पुष्पकुमारा के ओवार में।
-कपिल शर्मा
1 ओवर में 24 रन (0,0,6,6,6,6) – इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर एडी हेमिंग्स के ओवर में। आपको बता दे कि कपिल देव एक ओवर में लगातार 4 छक्के लगाने का रिकॉर्ड रखते हैं। इसी के साथ पंड्या ने एक ओवर में लगातार 3 छक्के लगाकार महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है।

टेस्ट के एक ओवर में सर्वाधिक छक्के का भारतीय रिकॉर्ड

4 छक्के, कपिल देव, 1990, इंग्लैंड के एडी हेमिंग्स को
3 छक्के, एमएस धोनी, 2006, वेस्टइंडीज के डी मोहम्मद को
3 छक्के, हार्दिक पंड्या, 2017, श्रीलंका के मिलिंदा पुष्पकुमारा को

– इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की और से इस साल अबतक सर्वाधिक छक्के हार्दिक के नाम हैं : कुल 26
– 3 महीने में तीसरी बार पंड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन लगातार गेंदों पर 6 लगाए।
– साथ ही पंड्या ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया।
-इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल अबतक सर्वाधिक छक्के मारने में चौथे पायदान पर 26/350 गेंदों के साथ।

पल्लेकेल टेस्ट –
पहले 50रन – 61 गेंदों में, 4 चौक्के और 1 छक्का लगाया था।
अगले 50 रन – 25 गेंदों में, 3 चौक्के और 6 छक्के मारे।

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories