Saturday, September 9th, 2017 05:36:10
Flash

भारत में जल्द ही लांच होगी HONDA की ये न्यू बाइक




भारत में जल्द ही लांच होगी HONDA की ये न्यू बाइकAuto & Technology

Sponsored




HONDA कंपनी जल्द ही बाइक NAVI के स्टाइल में एक और नया मॉडल लांच कर सकती है. हांलाकि कंपनी की तरफ से इस बात की कोई जानकरी नही दी गई है. बताया जा रहा है यह मॉडल नवी बाइक जैसा ही लगभग होगा. जिसका इंजन 125C.C हो सकता है. तो चलिए जानतें है इस बाइक से  जुड़ी कछु खास बातें-

Honda Navi 125cc

दरअसल होंडा भारत में नई टू-वीलर Grom 125 लाने वाली है. इतना ही नही बताया जा रहा है कि यह मॉडल 2018 तक भारत में लॉन्च हो सकता है. हालांकि, कपंनी ने इस पर अभी कुछ नही कहा है. बता दे कि मंकी मिनी बाइक्स का अपडेटेड रूप होगा होंडा ग्रोम. इतना ही नही ख़बरें यह भी है कि भारतीय मॉडल में इसे दिया जाएगा या नहीं, हांलाकि एक परीक्षण के दौरन इसे भारत में देखा गया है.

Launch in Auto Expo 2018

फ़िलहाल इसे इन फीचर्स के साथ इंटरनैशनल मार्केट में बेचा जा रहा है.
-125 सीसी इंजन के साथ SOHC 4 सिंगल सिलिंडर स्ट्रोक लगा है.
-अगले पहिये में यूएसडी फोर्क्स और पिछले पहिये में मोनोशॉक लगा है.
-फ्रंट में 220एमएम डिस्क ब्रेक है, जो कि हाइड्रॉलिक ड्यूल पिस्टन कैलिपर से लैस है.
-रियर वील में 190एमएम डिस्क ब्रेक लगा है.
– एलईडी हेडलाइट भी दी गई है.

Inspired from Honda Monkey Bikes

आपको बता दें कि होंडा Grom भारत में कब लॉन्च होंगी इस बारे में अभी कुछ कहा नही जा सकता है ना ही इसकी कीमत के बारे में अभी कुछ कहा जा सकता है. फ़िलहाल ये जानकरी सूत्रों के मुताबिक ली गई है. उम्मीदें लगाई जा रही है कि भारत होंडा ग्राम जैसी कोई भी ऐसी गाड़ी नहीं है जिसका इंजन 125cc हो इसलिए होंडा अपनी ये बाइक लांच कर सकती है.

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories