page level


Monday, January 29th, 2018 08:34 PM
Flash

चीन को पराजित कर भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने नाम किया एशिया कप 2017




चीन को पराजित कर भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने नाम किया एशिया कप 2017Sports

Sponsored




भारतीय टीम ने महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस मैच में उन्होनें चीन को हरा कर खिताब अपने नाम किया है। भारत ने तय समय में ही 1-1 से ड्रॉ होने के बाद पेनल्टी शूटआउट में चीन को 5-4 से मात देते हुए 2017 का खिताब अपने नाम किया है। भारत को मनजोत कौर ने 25 वें मिनिट में में गोल कर 1-0 से जीत की करीब बढ़ रही थी। लेकिन चौथे क्वार्टर में 47वें मिनट में टिनटियान लु ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए मुकाबले में इंडिया के बराबर हो गई।

 

इसके बाद में दोनों तरफ से गोल करने में नाकाम रहे प्लेयर्स जिसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में आ गया। जिसमें भारत ने जीत 5-4 से जीत हासिल की थी। इंडिया की शानदार पारी और रोमांचित भी थी। चौथी बार भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची।

2004 में इस खिताब को जीता था। 1999 में फाइनल में दक्षिण कोरिया से 2-3 से हार गई थी। 2009 में भी 5-3 से चीन से हार गई थी।

Sponsored






Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें


Select Categories