Friday, August 11th, 2017
Flash

इन बैंकों में है आपका सैलरी अकाउंट तो आप है 1 करोड़ तक के इंश्योरेंस के हकदार




Business

Sponsored

अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता है कि वह सर्विस तो ले लेते है पर उनका पूरा बेनिफिट लेने से चूक जाते है। आपको बता दे कि अगर आप किसी बड़ी कोर्पोरपोरेट कंपनी में काम कर रहे हैं तो आप 30 लाख रूपए से 1 करोड़ रू. तक के इंश्योरेंस के हकदार हो सकते हैं। बशर्ते कंपनी ने आपका सैलरी एकाउंट एचडीएफसी और एसबीआई में खोला हो। एसबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उनके कार्पोरेट सैलरी अकाउंट होल्डर्स खाता खुलते के समय ही दुर्घटना बीमा के हकदार हो जाते हैं।

SBI Bank
-एसबीआई के मुताबिक कार्पोरेट सैलरी पैकेज के तहत एकाउंट होल्डर 20 लाख के पर्सनल इंश्योरेंस का हकदार है।
-अगर मृत्यू हवाई दुर्घटना में होती है तो एकाउंट होल्डर 30 लाख रूपए के इंश्योरेंस का हकदार है।

HDFC  Bank
-इसी प्रकार से एचडीएसी बैंक ने भी अपनी वेबसाइट पर इंश्यारेंस से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करा रखी है। यह सुविधा एचडीएफसी बैंक के कार्पोरेट एकाउंट्स पर भी उपलब्ध है। इसमें रेग्युलर सैलरी अकाउंट पर 6 लाख रूपए का पर्सनल एक्सिडेंट डेथ कवर मुफ्त है।
-अगर डेथ होती है तो इंश्योरेंस के कवर 30 लाख रूपए का मिलेगा।
-इस बैंक के प्रीमियम सैलरी एकाउंट पर 15 लाख रूपए का पर्सनल एक्सिडेंट डेथ कवर है।
-हवाई दुर्घटना में मृत्यू पर 1 करोड़ रूपए का डेथ कवर है।

Sponsored



Follow Us

Youthens Poll

‘‘आज़ादी के 70 साल’’ इस देश का असली मालिक कौन?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Related Article

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories