Friday, September 22nd, 2017 13:08:38
Flash

म.प्र. की मंत्री ने महिलाओं को स्वास्थ्य के लिए दी सलाह, “धूप में निकला करो रूप की रानी”




म.प्र. की मंत्री ने महिलाओं को स्वास्थ्य के लिए दी सलाह, “धूप में निकला करो रूप की रानी”Health & Food

Sponsored




देश में कई महिलाएं विटामिन डी की शिकार हैं। जिसके चलते उनमें कुपोषण भी बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने इसे लेकर एक दिलचस्प बयान दिया है। दरअसल, उन्होंने एक फिल्म के गाने को लेकर प्रदेश की महिलाओं को दिलचस्प सलाह दे डाली है।

उन्होंने एक कार्यक्रम में “धूप में निकला न करो रूप की रानी” पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि सबसे ज्यादा कुपोषण तो इसी गाने ने फैलाया है। उनका मानना है कि इसी गाने की वजह से महिलाएं धूप में बाहर नहीं निकलती, जिससे उनमें विटामिन डी की कमी ज्यादा हो रही है। जबकि असल में गाने के बोल “धूप में निकला करो रूप की रानी” होने चाहिए।

मंत्री चिटनिस पोषण जागरूकता संगोष्ठी में आई हुई थीं, जहां उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर ये बयान दिया। मंत्री ने कहा कि हम पारंपरिक खाने को छोड़कर विज्ञापन पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। चटनी, रोटी खाने से सेहत ज्यादा अच्छी रहती है न की पूड़ी , हलवा खाने से। चटनी और रोटी से एनीमिया ठीक होता है। विटीमिन डी के बारे में उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं और बच्चों को धूप नहीं मिलेगी तो उनकी हड्डियां ठीक नहीं होंगी। हालांकि उनका ये दिलचस्प बयान सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गया है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories