Wednesday, September 20th, 2017 06:35:22
Flash

अमेरिका में राहुल ने की मोदी की जमकर तारीफ




अमेरिका में राहुल ने की मोदी की जमकर तारीफPolitics

Sponsored




कांग्रेस आज से नही बल्कि शुरू से बीजेपी की खिलाफ रही है. यह तो हम सभी जानतें है. वही हम बात करें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तो वह तो बीजेपी के खिलाफ  है ही सही पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वह आन-दिन अपने शब्दों से प्रहार करते रहते है.

अब जरा सोचिए कोई अब आप से आकर कहे की राहुल गाँधी अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर रहे है तो शायद ही आप इस बात को सच माने. मगर यह बात बिल्कुल सच है अभी हांल ही में राहुल गाँधी ने अपने भाषण में मोदी जी की जमकर तारीफ की है.

दरअसल कांग्रेस उपाध्यक्ष गांधी ने हांल ही में अमेरिका की बर्कले यूनिवर्सिटी में भाषण दिया है इतना ही नही भाषण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी के पास कुछ स्किल्स हैं, वह काफी अच्छे वक्ता हैं, मुझसे काफी अच्छे. वह जानते हैं कि भीड़ में जो तीन-चार तरह के अलग-अलग समूह हैं उन तक संदेश को कैसे पहुंचाया जाए. इस वजह से उनका संदेश ज्यादा लोगों तक पहुंच पाता है.

इतना ही नही राहुल बोलें मैं विपक्ष का नेता हूं लेकिन मोदी मेरे भी प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी मेरे से भी अच्छे वक्ता हैं वह लोगों को मैसेज देना जानते हैं.  आगे राहुल ने 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिख दंगे की निंदा भी की. मैं किसी भी तरह हिंसा की निंदा करता हूं.

” मैंने बचपन से ही हिंसा की त्रासदी को झेला है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता और दादी को मार दिया गया. मुझसे ज्यादा हिंसा किसने झेली है. इन दिनों भारत में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा हो रही है और साथ ही दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

अहिंसा के रास्ते पर ही भारत आगे बढ़ रहा है और यही कारण है कि भारत में अहिंसा के विचार को हमेशा आगे रखा जाता है. आपको बता दे इन दिनों राहुल गाँधी अमेरिका के दौरे पर हैं.

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories