भारतीय क्रिकेट के लिए मंगलवार का दिन दोहरी खुशी लेकर आया। एक तरफ सीनियर टीम ने टी20 विश्व कप के सुपर-8 चरण में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की, तो वहीं दूसरी ओर जूनियर क्रिकेट में एक नए सितारे ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में 47 रनों से मात देकर सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाए हैं। ग्रुप चरण में अजेय रहने वाली रोहित शर्मा की सेना ने सुपर-8 के ग्रुप-1 में भी अपनी लय बरकरार रखी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव के जुझारू अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।
बुमराह और अर्शदीप की कातिलाना गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानी टीम के सामने भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से विरोधी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया। दोनों ही गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट झटककर अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। अफगानिस्तान के लिए अजमातुल्लाह ओमरजई ने सर्वाधिक 26 रन बनाए, लेकिन नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों के कारण पूरी टीम 20 ओवर में 134 रनों पर ही ढेर हो गई। अर्शदीप सिंह ने तो एक समय लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर सनसनी फैला दी थी, हालांकि वे हैट्रिक से चूक गए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने भी मध्य के ओवरों में अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिसमें मोहम्मद नबी का विकेट शामिल था। इस जीत के साथ ही भारत अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है और अब उसका अगला मुकाबला शनिवार को बांग्लादेश से होगा।
दुबई में अभिज्ञान कुंडू का ऐतिहासिक कारनामा
जहाँ एक तरफ सीनियर टीम कैरेबियाई सरजमीं पर झंडे गाड़ रही थी, वहीं दुबई में चल रहे अंडर-19 एशिया कप में भारत के युवा बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने इतिहास रच दिया। मलेशिया के खिलाफ खेले गए मैच में इस बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने महज 125 गेंदों पर 209 रनों की मैराथन पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कुंडू ने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए और 17 चौके व 9 गगनचुंबी छक्के जड़े। उन्होंने अपना दोहरा शतक सिर्फ 121 गेंदों में पूरा किया, जो अंडर-19 वनडे इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक माना जा रहा है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के जोरिच वैन शल्कविक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
अंबाती रायडू का वर्षों पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
अभिज्ञान कुंडू की इस पारी ने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट के कई पुराने कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हैं। उन्होंने अंबाती रायडू के 177 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो अब तक किसी भारतीय द्वारा अंडर-19 वनडे में बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर था। इसके साथ ही कुंडू अंडर-19 वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी इस आतिशी पारी के दम पर भारत ने 408 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 30 अप्रैल 2008 को जन्मे अभिज्ञान मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ भी सधी हुई बल्लेबाजी की थी। मलेशिया के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कुंडू ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और त्रिवेदी के साथ मिलकर 200 से अधिक रनों की साझेदारी की, जिसने मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया।