Thursday, September 21st, 2017 14:47:31
Flash

ऐसी ड्रेस, जिसे डिजाइन करने में लगे 500 घंटे, जानिए किसने पहनी ये ड्रेस




Fashion

adele-performance-2017-march-billboard-1548

अमूमन जब फैशन डिजाइनर कोई ड्रेस तैयार करते हैं, तो उसे बनाने में कुछ ही घंटे लगते हैं, लेकिन इस बार जो ड्रेस डिजाइनर्स ने तैयार की है, उसे तैयार करने में पूरे 500 घंटे का समय लगा है। आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसी क्या खासियत है इस ड्रेस में, जिसे बनने में इतना ज्यादा समय लगा। हम आपको बताते हैं इस ड्रेस की हकीकत।

0507269b-a67a-4835-bd3e-9f02a7012b7a

दरअसल, पिछले हफ्ते लंदन की मशहूर सिंगर एडले ने वेम्ब्ले स्टेडियम में एक परफॉर्मेंस के दौरान इस ड्रेस को कैरी किया था। जब वो ये ड्रेस पहनकर स्टेज पर पहुंची , तो उनकी आवाज से ज्यादा चर्चा उनकी इस ड्रेस की हो रही थी। 29 साल की इस युवा सिंगर ने इस परफॉर्मंेस के दौरान पर्पल कलर की क्रिस्टल से जड़ी हुई गाउन पहनी थी, जिसे डिजाइनर जुहैर मुराद द्वारा डिजाइन किया गया था। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार इस गाउन में 10 हजार सुरोस्की क्रिस्टल जड़े हुए थे।

9eb04777-c3be-438d-97e3-12011bdca939

एडले की स्टाइलिस्ट गैले पॉल कहते हैं कि हमने इस शो के लिए पिछले छह महीने से तैयारियां शुरू कर दी थी। ड्रेस को पूरा हाथ से डिजाइन किया गया है, मश्ीनी वर्क बहुत कम है। साथ ही इसके बीड्स लगाने में भी काफी घंटे खर्च हुए। इसमें दस हजार सुरोस्की क्रिस्टल हमने लगाए थे। नतीजा हमारे सामने था। इस ड्रेस पर से लोगों की निगाहें हट नहीं रही थीं। इसे कहा जाता है ट्रू वर्क ऑफ आर्ट।

c83bd331-1ccf-42eb-9182-0d2d6e6ebb62

हमने इससे पहले तीन ड्रेस देखीं, लेकिन इस पैटर्न को देखकर लगा कि एडले पर ये ड्रेस सबसे ज्यादा जचेंगी और यही हुआ। हमारी 500 घंटे की मेहनत आखिर रंग लाई।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories