Sunday, September 24th, 2017 23:58:41
Flash

अब सरकारी स्कूल में पढ़ाएगा ये “करोड़पति”….




अब सरकारी स्कूल में पढ़ाएगा ये “करोड़पति”….Social

Sponsored




आप इस शख्स को जानते होंगे। कभी ये शख्स सुर्खियों में था। ये कोई और नहीं बल्कि कौन बनेगा करोड़पति सीजन वन के पहले विजेता सुशील कुमार हैं, जिन्होंने आखिरी सवाल का सही जवाब देकर 5 करोड़ की रकम जीती थी, तभी से उन्हें करोड़पति नाम दे दिया गया। हालांकि समय के साथ उनकी पॉपुलेरिटी थोड़ी धीमी पड़ गई, लेकिन अब एक बार फिर वे चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी अमीरी को दरकिनार कर सरकारी स्कूल में पढ़ाने की बीड़ा उठाया है।

इसके लिए उन्होंने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट भी क्वालिफाई कर लिया है। सुशील कुमार बिहार के मोतिहारी के मध्यम वर्गीय परिवार से नाता रखते हैं। 2001 में जब वे कौन बनेगा करोड़पति जीते थे, तब उन्होंने 2011 में केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर पूछे गए सभी सवालों का जवाब दे पांच करोड़ रुपये की रकम अपने नाम की थी। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पूछने पर उस समय उन्होंने केबीसी में सवालों के सिलसिला शुरू होने से पहले जीती गई रकम से घर की छत दुरुस्त कराने की इच्छा जाहिर की थी।

करोड़पति बनने के बावजूद सुशील कुमार की माली हालत में कोई खास बदलाव नहीं आया। क्विज में जीती गई रकम के खत्म होने के बाद उनकी जिंदगी वही पुराने हालात में पहुंच गई। इन हालात से उबरने के लिए सुशील कुमार ने रोजगार की तलाश शुरू की। इसी दिशा में सुशील ने बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी दी और उसमें कामयाबी हासिल की। उन्होंने इस कामयाबी को अपने फेसबुक एकाउंट पर शेयर किया है। परीक्षा में उन्हें 140 में से 100 अंक हासिल हुए हैं। सुशील कुमार अपनी पत्नी के कहने पर इस परीक्षा में शामिल हुए थे।

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories