ये तो सभी जानते हैं कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हर पल भारतीयों की मदद करने के लिए तैयार रहती हैं। वे एक नेकदिल इंसान हैं और मददगार भी। इसलिए मुसीबत में फंसे भारतीयों के लिए वे किसी भगवान से कम नहीं हैं, जो जल्द से जल्द उनकी गुहार सुनती हैं।
हाल ही में सुष्मा स्वराज ने एक भारतीय महिला की उसके बेटे का शव लाने में मदद की है। यह महिला अपने बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया से भारत आ रही थी कि कुआलालुंफुर इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर अचानक उसके बेटे की मौत हो गई। एक नेटीजन ने ट्वीट के जरिए विदेश मंत्री को इस घटना की जानकारी दी।
ट्वीट पढऩे के बाद सुषमा ने कुआलालुंफुर स्थित भारतीय उच्चायोग के जरिए मदद का आश्वासन दिया और कहा कि शव को भारत सरकार के खर्चे पर भारत लाया जाएगा। फिलहाल भारतीय उच्चयोग के अधिकारी मां और उसके बेटे के शव के साथ मलेशिया से चेन्नई आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान पर गरजी ‘सुषमा’, कहा विधवा की तरह कराई मां और पत्नी से मुलाकात
सुषमा ने फिर दिखाई दरयादिली, पाक के 5 बच्चों को दिया मेडिकल वीजा
सुषमा की दरयादिली: मुसीबत में फंसे एक परिवार के लिए खुलवा दिया भारतीय दूतावास
सर्जरी के लिए सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी नागरिक का वीजा किया मंजूर