Saturday, September 2nd, 2017 15:01:56
Flash

जम्मू में चाइनीज फूड “मोमोज” की बिक्री पर रोक लगाने के लिए शुरू हुआ प्रदर्शन




Politics

28-BJP-MLC-Rajesh-Arora-leads-protest-against-selling-of-momos-in-Jammu_5

आपको भले ही मोमोज पसंद हों, लेकिन इस पर बैन लगाने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपना रहे हैं। कुछ ही दिन पहले दिल्ली के एक विधायक ने मोमोज पर बैन लगाने की बात कही थी, वहीं अब जम्मू कश्मीर में भी मोमोज की ब्रिकी बंद करने को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया है। जम्मू कश्मीर में मोमोज की बिक्री को बंद करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक राजेश अरोड़ा ने प्रदर्शन किया। अरोड़ा का कहना है कि इसे खाने से कैंसर होता है इसलिए इस चाइनीज फूड को भारत में बिक्री बैन कर देना चाहिए।

बीजेपी के विधायक का कहना है कि मोमोज बनाने में अजीनोमोटो का प्रयोग किया जाता है। राजेश मोमोज पर प्रतिबंध लगाने के लिए अभियान चला रहे हैं। इससे पहले राजेश कई बार कह चुके हैं कि मोमोज से कई बीमारियां होती हैं। उन्होंने कहा था कि इसके खाने से आंत का कैंसर भी होता हैं।

Momos-snap

इससे पहले एक टीवी चैनल से बात करते हुए राजेश ने कहा था, ‘मोमोज मैदा से बनाया जाता है। मैदा और अजीनोमोटो मिलकर एक डेडली कॉम्बीनेशन बनाते हैं। शोध में यह बात साबित हुई है कि इसके कई खतरे हैं। इसके इस्तेमाल से आंतों का कैंसर हो सकता है।’

इतना ही नहीं अमेरिकी डॉक्टरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘यह साइलेंट किलर है। डॉक्टरों ने मोमो को अल्कोहल, निकोटिन और ड्रग से भी ज्यादा खतरनाक बताया है। बच्चों को इस बात का पता नहीं चलता है और वो इसे बड़े ही चाव से खाते हैं।’

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories