Wednesday, September 20th, 2017 23:53:00
Flash

तमिलनाडु में तैयार होने वाली महंगी साडिय़ों की आ गई है “Replica”




Fashion

Blog-Image1

महिलाओं के बीच साडिय़ों का शौक हमेशा से रहा है और आज भी महिलाएं उतने ही शौक से साडिय़ां पहनती हैं। लेकिन इन्हें कैरी करने का अंदाज बस कुछ बदल गया है। जो भी हो, फिलहाल नए फैशन के दौर में महिलाएं आज भी कांजीवरम, सिको सिल्क और बनारसी साडिय़ों को खासा पसंद करती हैं। इनकी खूबियों के चलते इन साडिय़ों की फस्र्ट कॉपी 50 हजार से एक लाख रूपए तक की आती है लेकिन अब पहली बार इन साडिय़ों की सेकंड कॉपी यानि रिप्लिका तैयार की जा रही है। बता दें कि अब तक बॉलीवुड सिलेब्रिटीज के लिए डिजाइन की हुई साडिय़ों ने ही रिप्लिका का रूप धरा था, लेकिन अब प्राचीन समय से चला आ रहा इन साडिय़ों का फैशन अब रिप्लिका के रूप में भी नजर आएगा।

90E135__345_Kanjivaram_A_grande

कीमत होगी कम-

वैसे तो इन साडिय़ों की फस्र्ट कॉपी को पहनना आपकी पर्सनालिटी को दर्शाता है, लेकिन असल में इन साडिय़ों की कीमत इतनी ज्यादा होती है, की हर महिला इसे चाहकर भी नहीं खरीद सकती। यही वजह है कि अब फैशन डिजाइनर्स द्वारा तैयार की गई साडिय़ों की रिप्लिका के बाद अब इन महंगी पारंपरिक साडिय़ों की रेप्लिका मार्केट में लांच हो गई हैं। अब ये ही सिल्क, बनारसी और कांजीवरम, साउथ सिल्क आदि जैसे साडिय़ां महिला ग्राहकों को 3 से 5 हजार तक की कीमत में भी मिल जाएंगी।

कारीगर बताते हैं कि कांजीवरम साडिय़ां प्योर जरी और सिल्क से बनती हैं, जिस वजह से इसकी कीमत 50 हजार से एक लाख तक होती है। तमिलनाडू हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट की मैनेजर पद्मा अमरनाथ बताती हैं कि कांजीवरम साडिय़ों की

रेप्लिका में डिजाइन में कोई खास अंतर नहीं होता है, बल्कि मटेरियल में बदलाव कर दिया जाता है। सिल्क की जगह कॉटन या सिल्क दोनों को ही मिलाकर कपड़ा तैयार किया जाता है और फिर प्योर जरी के बदले टेस्टिड जरी का इस्तेमाल करके बुनाई की जाती है। बात अगर रंगों की  हो, तो इसमें कांजीवरम साडिय़ों वाले रंगों का ही इस्तेमाल होता है। जिसकी रेप्लिका की कीमत 5 हजार रूपए से शुरू होती है।

Nalli-FB1 2

सिको साड़ी में मिल जाएगा ऑरिजनल डिजाइन-

सिको साड़ी में भी सिलक की बजाय कॉटन और सिल्क के धागे का इस्तेमाल किया जाता है। ताकि कीमत कम हो सके। वास्तव में वरना इस साड़ी की कीमत 20 हजार रूपए से शुरू होती है। रेप्लिका में इसमें डिजाइन ऑरिजनल सिको वाले ही डाले जाते हैं। रेप्लिका बनने पर इन साडिय़ों की कीमत 3200 से शुरू होती है। उन महिलाओं के लिए ये अच्छा विकल्प है, जो इन महंगी साडिय़ों को पहनने का शौक रखती हैं। इससे उनकी पर्सनालिटी भी शो हो पाएगी, वो भी बहुत कम कीमत में।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories