Thursday, September 21st, 2017 19:00:46
Flash

बाबा के योग सिखाने का यह तरीका देखकर शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी




बाबा के योग सिखाने का यह तरीका देखकर शर्म से हो जाएंगे पानी-पानीHealth & Food

Sponsored




अभी हाल फिलहाल बाबा लोग अपने कर्मों को लेकर सुर्खियों में है। कईयों की धरपकड़ की जा चुकी है तो कई अभी जेल की हवा खा रहे हैं। हालांकि यहां पर हमारी चर्चा का विषय कोई रेपिस्ट या अपराधी बाबा नहीं। बल्कि एक ऐसा बाबा है जो लड़कियों को योग सिखाता है। लेकिन बाबा के योग को सीखानें के तरीकों को लेकर सोशल साइट पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।

हालांकि हम यहां यह नहीं कह रहे कि बाबा कुछ गलत या सही कह रहा है लेकिन लोग जो देख रहे हैं सोशल साइट्स पर कुछ इसी तरह रिएक्ट कर रहे हैं। दरअसल वायरल हुआ वीडियो लंदन का है। लन्दन के इस बाबा का कोई न कोई वीडियो हर रोज सोशल साइट पर वायरल हो ही जाता है।

बता दें कि इसकी सबसे बड़ी वजह बाबा का अलग तरीके से लड़कियों को योग सिखाना है। आप यूट्यूब पर भी बाबा के कई वीडियोज देख सकते हैं जिनमें ज्यादातर वीडियो काफी विवादित होती है। जानकारी के मुताबिक बाबा का नाम स्टीवर्ड गिलक्रिस्ट है और वे लंदन में अपनी एक योग एकडमी चलाते हैं।

क्या है विवाद की वजह

असल में स्टीवर्ट साल में सिर्फ एक बार समुद्र के पानी से नहाते हैं।इ स्टीवर्ड कोई आम योग नहीं बल्कि हॉट योग सिखाते है इसलिए कभी कभी इनको आलोचना का सामना करना पड़ता है। कई लोग तो केवल इसी योग के कारण बाबा के योग को शर्मनाक कहते हैं।

हकीकत है अलग

आपको जानकर हैरानी होगी कि बाबा भले सोशल साइट पर आलोचना सह रहे हों लेकिन उन्हें टचईस्ट योग गुरु का ख़िताब मिल चुका है यह ख़िताब स्टीवर्ड को अपने योग सिखाने के लिए मिला है स्टीवर्ड कोई ऐसा ख़िताब इसलिए मिला क्यूंकि स्टीवर्ड साल में एक बार समुन्द्र के पानी से नहाते हैं।

बाताया जाता है कि समुद्र के पानी से नहाने के कारण उनके शरीर से अक्सर बदबू आते रहती है, फिर भी लोग उनसे योग सीखते है स्टीवर्ड के योग को देख के अच्छे अच्छे के पसीने छूट जाते है लेकिन फिर भी लोग स्टीवर्ड के पास योग सिखने आते है।

आप बाबा स्टीवर्ड के एक योग की वीडियो यहां नीचे देख सकते हैं–

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories