Saturday, September 2nd, 2017 17:52:47
Flash

Jio को देने मात, ये कंपनी लाई 1000 GB बोनस डेटा प्लान




Business

to compete jio this company is giving 1000 gb bonus data

ब्रॉडबैंड सेगमेंट में रिलायंस Jio की एंट्री को फीका करने के लिए भारती Airtel ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स पर 1000 GB तक का बोनस डेटा देने का ऐलान किया है। Airtel का ऑफर 899 रुपये में 750 GB बोनस डेटा से शुरू होता है। 1000 GB का फ्री डेटा 4 अन्य प्लान्स के साथ मिलेगा जो 1,099 रु., 1,299 रु., 1,499 रु. और 1,799 रु. के हैं।

दिल्ली-NCR यूजर्स को ऑनलाइन ही मिलेगा प्लान

Airtel के इस बोनस डेटा ऑफर को Jio की ब्रॉडबैंड में एंट्री से जोड़कर देखा जा रहा है। Jio की अपकमिंग ब्रॉडबैंड सर्विस जियो-फाइबर की कुछ शहरों में टेस्टिंग हो चुकी है और जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। Airtel के इस ऑफर को दिल्ली और NCR यूजर्स सिर्फ ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह ऑफर अन्य स्पेशल, कमर्शियल या एंटरप्राइज प्लान्स के लिए ऐप्लिकेबल नहीं है। यह ब्रॉडबैंड रेंटल प्लान्स का न्यू सब्स्क्रिप्शन लेने पर ही मिलेगा।

1000 GB बोनस डेटा भी मिलेगा

899 रु. से शुरू होने वाले प्लान में यूजर्स को अनलमिटेड लोकल और STD कॉल्स के साथ 60 GB डेटा 16 Mbps की स्पीड पर मिलेगा। साथ में मिलने वाले 750 GB बोनस डेटा की वैलिडिटी 1 साल की रहेगी। 1,099 रु. के प्लान में अनलमिटेड कॉल्स के साथ 40 Mbps की स्पीड पर 90 GB डेटा और 1000 GB बोनस डेटा मिलेगा। 1299, 1499 और 1799 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ क्रमश: 125 GB, 160 GB और 220 GB डेटा मिलेगा। साथ में 1000 GB बोनस डेटा भी मिलेगा।

कंपनी की वेबसाइट पर लिखा है, ‘Airtel अनलिमिटेड इंटरनेट’ ऑफर डायरेक्ट सब्स्क्राइबर लाइन (DSL) सर्विसेज के लिए है, जो 16 मई से शुरू है। इसे किसी अन्य प्लान के साथ क्लब नहीं किया जा सकता।’ एयरटेल ने हाल ही में अपने V-Fiber प्लान के तहत 100% एडिशनल हाइ स्पीड डेटा बेनिफिट्स देने का ऐलान किया है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories