Sunday, September 24th, 2017 15:02:20
Flash

दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक हमर लांच




दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक हमर लांचAuto & Technology

Sponsored




हमर दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्मता कंपनी जनरल मोटर्स का एक वाहन है. यह दिखने में जितनी लाजवाब है उसकी कीमत भी उतनी ही शानदार है, आपको बता दे कि पहली हमर एम जनरल कापोरेशन के द्वारा बनाई गयी थी उसके बाद इसने पूरी दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बना ली है.

वही हमर का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में एक शानदार हैवी और दमदार वाहन आ जाता है, खास बात तो यह है कि ईको-फ्रेंडली कारों की बढ़ती डिमांड देखकर कंपनी क्रीजल ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक हमर H1 कार लॉन्च कर दी है.

इस मॉडल को बनाने में कंपनी को लगभग 2 महीने का समय लगा. इसमें 100 kQ है. इतना ही नहीं kWh कैपसिटी की बैटरी के साथ 2 मोटर (फ्रंट और बैक) लगी हैं. इस कार की मैक्सिमम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति किलोमीटर रखी गई है. यह कार एक चार्जिंग पर 300 किलोमीटर तक चल सकती है.

आपको बता दे कि कंपनी ने अपने नए रिसर्च और डिवेलपमेंट सेटंर के उद्घाटन के मौके पर इसे लांच किया है. इस खास मौके पर गेस्ट के रूप में हॉलिवुड के स्ट्रॉन्ग मैन अरनॉल्ड को बुलाया था.

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories