Sunday, September 17th, 2017 09:32:27
Flash

यस सर, यस मैडम… नहीं अब बच्चे बोलेंगे “जय हिंद”




यस सर, यस मैडम… नहीं अब बच्चे बोलेंगे “जय हिंद”Education & Career

Sponsored




अब स्कूलों में अगर आपको बच्चे यस सर या यस मैडम के बजाए जय हिंद बोलते नजर आएं, तो चौंकिएगा नहीं। क्योंकि मध्यप्रदेश के स्कूलों में अब जल्द ही कुछ ऐसा ही नजारा दिखने वाला है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजह शाह कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं।

विजय शाह ने कहा है कि सतना के सभी सरकारी स्कूलों को आदेश दे दिए गए हैं कि अक्टूबर से अटैंडडेंस के समय बच्चे अपने टीचर को यस सर या यस मैडम करके संबोधित नहीं करेंगे बल्कि वे इसके बजाए जय हिंद बोलेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस बारे में सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगे, अगर प्रयोग सफल रहा तो प्रदेश के सभी स्कूलों में ये नियम लागू हो जाएगा।

बता दें कि इससे पहले वंदे मातरम कहने को लेकर भी विवाद सामने आ चुके हैं। हालांकि विजय शाह ने यह कह दिया है कि – ये उनका सुझाव भर है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनके इस फैसले को सहमति मिल जाएगी क्योंकि ये देशभक्ति से जुड़ा हुआ है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories