Sunday, August 6th, 2017
Flash

पाकिस्तान के साथ चैंपियन ट्रॉफी खेलने से पहले परेशान है भारतीय टीम, जानिए क्या है वजह




Sports

598309-amir-vs-virat

भारत का एक बार फिर अपनी प्रतिद्वंदी टीम के साथ कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। दोनों देशों के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। लेकिन ऐसी क्या वजह है कि टूर्नामेंट से पहले भारतीय समर्थकों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं। वजह है कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले की लड़ाई ।

दोनों की लड़ाई में उलझी टीम रविवार को जब पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के महामुकाबले में उतरेगी तो उसे कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। हालांकि कुछ समय पहले तक तो टीम इंडिया के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। भारतीय टीमों ने घरेलू मैदान पर एक के बाद एक सिरीज जीत ली थी। इसाके बाद डेढ़ महीने तक आईपीएल का दसवीं सत्र भी बड़े सुखद अंदाज में शांतिपूर्ण तरीके से गुजर गया, लेकिन ट्रॉफी जैसे ही करीब आई टीम इंडिया में विस्फोट हो गया। कप्तान विराट कोहली ने कुंबले को हेड मास्टर करार दिया है और बीसीसीआई ने नए कोच के आवेदन मांग कर ये साबित कर दिया है कि टीम इंडिया में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बता दें कि कुंबले का कार्यकाल ट्रॉफी के बाद खत्म होने जा रहा है, लेकिन एकटीम के लिहाज से भारतीय टीम के लिए मौजूदा विवाद एक अच्छा संकेत नहीं है।

pol

वैसे तो चैंपियन ट्रॉफी से पहले अपने दो टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड को हराकर यह तो साबित कर दिया कि टीम इंडिया की तैयारियां मजबूत है, लेकिन जब बात मुख्य टूर्नामेंट की हो  और सामने पाकिस्तान जैसी प्रतिद्वंदी टीम  हो तो परेशान  होना वाजिफ है। साथ ही विराट और कुंबले के बीच तनाव देखा जा रहा है।

cricket-ind-wis-training_26a045a0-46fb-11e7-815c-f4e1adc20f07

भारत के लिए कोच और कप्तान की लड़ाई के अलावा एक चिंता का विषय उसकी ओपनिंग जोड़ी है। शिखर धवन ने तो फर्म में वापसी कर ली है लेकिन सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने वाले रोहित शर्मा का अभी भी संघर्ष दौर चल रहा है। पाकिसतान के तेज गेंदबगाजों के सामने भारत को अच्छी शुरूआत की जरूरत है। वैसे भारत का इस समय सबसे मजबूत पक्ष उसकी तेज गेंदबाजी दिखाई दे रही है। जिसने दोनों टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को हराया। अब आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज आक्रमण की रूपरेखा कैसी रहती  है।

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Related Article

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories