Sunday, August 6th, 2017
Flash

रसोई में भी GST, जाने घर पर खाना पकाना हुआ कितना महंगा




Business

price hike in LPG

1 जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू होने के बाद कई चीजों के दाम कम हुए हैं, तो कई चीजों के दाम बढ़ भी गए हैं और अब GST के बाद मिडिल क्लास को लगेगा ज़ोरदार झटका क्योकिं  GST लागू होते ही घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं अब घरेलू रसोई में खाना पकाना, लोगों की जेब को थोड़ा और ढीला करेगा क्योंकि हर LPG सिलेंडर पर 32 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे  दरअसल, ये दाम जीएसटी लागू होने और सब्सिडी में कटौती से बढ़ेंगे

LPG को 5 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब में रखा गया है। इससे पहले ज्यादातर राज्य जैसे दिल्ली ग्रीन फ्यूल टैक्स नहीं लेता था, जबकि कुछ और राज्य 2 प्रतिशत और 4 प्रतिशत का वैट लेते थे GST लागू होने के बाद ऐसे हर राज्य में सिलेंडर के दाम तकरीबन 12 से 15 रुपए बढ़ जाएंगे, जो पहले फ्यूल पर टैक्स नहीं लेते थे जबकि दूसरे राज्यों में सिलेंडर की मंहगाई, जीएसटी रेट और पिछले महीने तक लग रहे टैक्स यानी वैट के अंतर पर निर्भर करेगा

इसके अलावा एलपीजी यूजर्स को दो साल का अनिवार्य तौर पर जांच, इंस्टालेशन और एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज भी देना होगा ये चार्ज इसलिए लिए जा रहे हैं क्योंकि नए कनेक्शन का अब डॉक्यूमेंटेशन किया जाना है इसके अलावा अतिरिक्त गैस सिलेंडर को 18 प्रतिशत के GST स्लैब में रखा गया है

जून से गैस सब्सिडी में भी कटौती का भी असर ग्राहकों पर पड़ेगा। इस तरह एक अनुमान के मुताबिक ग्राहकों पर पड़ने वाले इस दोहरे दबाव के कारण LPG सिलेंडर की कीमत 32 रुपए तक बढ़ सकती है। वहीँ जीएसटी ने कमर्शियल LPG सिलिंडर में 69 रुपए की कटौती की है। इससे पहले कमर्शियल इस्तेमाल में आने वाले LPG सिलिंडर में 22.5 फीसदी टैक्स लगता था, जिसमें 8 प्रतिशत उत्पाद कर और 14.5 प्रतिशत वैट था, लेकिन GST के बाद सिर्फ इसपर 18 प्रतिशत टैक्स लग रहा है। इन सिलिंडरों की कीमत 1,121 से घटकर 1,052 रुपए हो गई है मतलब अब ये कि घर का खाना हुआ महंगा और बाहर का सस्ता

 

 

 

Sponsored



Follow Us

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories