Friday, August 25th, 2017
Flash

जीत ने चमका दी पाक क्रिकेटरों की किस्मत, रातों-रात बने करोड़पति




Sports

Pak cricketers earned crores of rupees by ICC champion trophy victory

पहली बार ICC चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलने वाले युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी टीम की फ़ाइनल में हुई एकतरफा जीत के बाद रातों-रात करोड़पति बन गए हैं। खिलाड़ियों का लिए आज कई तरह के इनामों की घोषणा की गई।

अधिकतर नए खिलाडी

सलामी बल्लेबाज फखर जमां, तेज गेंदबाज रूमान रूईस और आलराउंडर फाहिम अशरफ ने इस चैंपियन्स ट्राफी से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था जबकि 18 वर्षीय शादाब खान ने केवल 7 वन-डे ही खेले हैं। कप्तान सरफराज अहमद, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम भी पहली बार चैंपियन्स ट्राफी खेल रहे थे और टूर्नामैंट में जीत से इन सभी पर इनामों की बारिश होने लगी है।

शरीफ ने 1-1 करोड़ रू. देने की घोषणा की

पाक पीएम नवाज शरीफ ने टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रू. देने की घोषणा की है। सूचना मंत्री मरयम औरंगजेब ने इस्लामाबाद में मीडिया को बताया कि शरीफ विजेता टीम के लिए भव्य स्वागत समारोह भी आयोजित करेंगे।

10-10 लाख रू. का बोनस क्रिकेट बोर्ड देगा

PCB ने केंद्रीय अनुबंध के तहत खिलाड़ियों के लिए 2 करोड़ 90 लाख रू. के नकद बोनस की घोषणा की है। इसके अलावा बोर्ड प्रत्येक खिलाड़ी को दस लाख रू. का दस लाख रू. का देगा। टीम को ICC से ट्राफी जीतने पर भी 20 करोड़ रू. का पुरस्कार मिला है।

10-10 लाख रू. और प्लॉट एक मशहूर बिल्डर की तरफ से

मशहूर बिल्डर रियाज मलिक ने प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 10-10 लाख रू. और प्लाट देने की घोषणा की है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories