Thursday, August 31st, 2017
Flash

पाकिस्तान के हिन्दू युवक को अमेरिका द्वारा दिया जाएगा यह अवॉर्ड




Social

Raj Kumar Hindu Pakistan Selected by america for young award

पाकिस्तान के एक हिन्दू युवक राजकुमार दुनिया के उन 10 युवाओं में शामिल हो गए हैं, जिन्हें अमेरिकन फॉरेन मिनिस्ट्री के ‘‘इमरजिंग यंग लीडर्स अवॉर्ड’’ के सेकंड एडिशन के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार स्थाई शांति निर्माण में युवाओं द्वारा निभाई जाने वाली सकारात्मक भूमिका के लिए प्रदान किया जाता है। पुरस्कार के लिए माल्टा, श्रीलंका, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, ताजिकिस्तान, बेल्जियम, वियतनाम, पेरू और इस्राइल के लिए युवाओं का भी चयन किया गया है।

10,000 US $ का अनुदान कर चुके हैं पहले ही हासिल

अमेरिकन फॉरेन मिनिस्ट्री ने कल एक बयान में कहा कि ये सिलेक्टेड युवा 30 अप्रैल से 13 मई के बीच एक कार्यक्रम के लिए अमेरिका की यात्रा करेंगे। इस कार्यक्रम को खासतौर पर उनकी नेतृत्व क्षमताओं को तलाशने, गैर लाभकारी, सरकारी और प्राइवेट सेक्टर्स में उनकी प्रबंधन रणनीतियों के ज्ञान को मजबूत करने, सर्वश्रेष्ठ चलन को सीखने व साझा करने तथा उनके स्रोतों व समर्थन के नेटवर्क को बड़ा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस बयान में यह भी कहा गया है कि 2013 में अमेरिकन फॉरेन मिनिस्ट्री की ओर से स्पांसर्ड ‘ग्लोबल अंडरग्रैजुएट एक्सचेंज प्रोग्राम’ में हिस्सा लेने के बाद राजकुमार PAK-US एल्युमनी नेटवर्क (PUAN) के सक्रिय सदस्य बन गए थे। फिर उन्होंने PUAN में विभिन्न नेतृत्व पदों पर सेवा दी और हिंसक चरमपंथी आवाजों का मुकाबला करने और समाज में बहुलवाद (Pluralism) को बढ़ावा देने पर केंद्रित परियोजनों पर 10,000 अमेरिकी डॉलर का अनुदान हासिल किया।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories